Thursday , December 26 2024
Breaking News

राजस्थान के करौली जिले में बस की टक्कर से एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

करौली
राजस्थान के करौली जिले में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार यह हादसा एक कार और बस की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ। पीड़ित परिवार मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला था। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसका अगला हिस्सा बस के नीचे फंस गया।

करौली के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित कैलादेवी मंदिर में दर्शन करने के बाद गंगापुर सिटी की ओर जा रहे थे तभी सलेमपुर-कुडगांव रोड पर यह हादसा हुआ। कार में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान नयन देशमुख (60), उनकी बहन प्रीति भट्ट (60), उनके बेटे खुश देशमुख (22), बेटी मनस्वी (25) और एक अन्य रिश्तेदार अनीता (55) के रूप में हुई है।

कुडगांव की थानाधिकारी रुक्मणी गुर्जर ने बताया कि पीड़ित मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले थे। वे कैला देवी मंदिर से निकलकर दौसा के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जा रहे थे। यह घटना कैला देवी मंदिर से निकलने के बमुश्किल आधे घंटे बाद हुई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, "आज उनके परिवार के सदस्यों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।"

About rishi pandit

Check Also

नगरीय निकाय चुनाव: तैयारी अब अंतिम चरण में, महापौर-अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए तय हुई खर्च की सीमा

रायपुर  नगरीय निकायों की चुनाव की तैयारी अब अंतिम चरण में है. इस कड़ी में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *