Thursday , May 9 2024
Breaking News

Satna:चूड़ियों की दुकान खुली देख भड़के थाना प्रभारी, दुकानदार पर मामला दर्ज

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में कोरोना कर्फ्यू एक मई की सुबह 6 बजे तक लागू है। इस दौरान सुबह 6 से 11 बजे तक केवल दूध, सब्जी और किराना दुकानों को ही बिना भीड़ लगाए दुकान खोलने की अनुमति है। इस कर्फ्यू में केवल मेडिकल स्टोर और अस्पताल ही हैं जो 24 घंटे खुले रह सकते हैं। लेकिन इस आपदा में भी कुछ व्यापारी अवसर ढूंढ रहे हैं और गैर जरूरतमंद सामानों की दुकानें खोल रहे हैं।

बस स्टैड में बने नगर निगम के मार्केट में बुधवार दोपहर 12 बजे जब कोलगवां थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने देखा की एक दुकान में भीड़ लगी है तो वह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन दुकानदार ने दुकान की शटर गिरा दी और मौके से फरार हो गया। शटर के अंदर कई लोग बंद थे। जानकारी में आया कि दुकान चूड़ियों की है जिसे बिना वजह खोलकर व्यापार किया जा रहा था जो कि गैर जरूरत सामान के अंतर्गत आता है। यह सब देखकर थाना प्रभारी भड़क उठे और उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए जय माता दी बैंगल्स दुकान के संचालक के खिलाफ धारा 188, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज किया।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *