सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/कलेक्टर अजय कटेसरिया ने बुधवार को जिला अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों से रूबरू चर्चा कर उनके स्वास्थ्य और उपचार सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने एसडीएम राजेश शाही और अस्पताल प्रशासक इकबाल सिंह के साथ सुरक्षित रूप से पीपीई किट पहनकर कोविड वार्डों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने ट्रामा यूनिट के आईसीयू, ऑक्सीजन सर्पोटेड कोविड वार्ड में जाकर एक-एक मरीज से उनके हाल-चाल जाने। कलेक्टर श्री कटेसरिया ने कोविड मरीजों का मनोबल बढ़ाते हुये उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वहीं कोविड वार्ड में मरीजों की सेवा कर रहे चिकित्सक एवं पैरामेडीकल स्टाफ की हौसला अफजाई की।
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं की परीक्षा स्थगित
जवाहर नवोदय विद्यालय रहिकवारा के प्राचार्य अमरीश चौहान ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिये जिले के केन्द्रों में 16 मई 2021 को होने वाली परीक्षा को वर्तमान स्थिति के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है। पुनर्निधारित तिथि, चयन परीक्षा की तिथि से कम से कम 15 दिन पूर्व अधिसूचित की जाएगी।
कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर शेष कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेस स्थगित
प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 10वीं और 12वीं को छोड़कर शेष कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेस 31 मई तक संचालित नही होंगी। आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने बताया कि वर्तमान में कोविड संक्रमण विस्तार के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है। यह निर्णय सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल या किसी भी बोर्ड से संबद्ध सभी विद्यालयों पर लागू होगा