Wednesday , December 25 2024
Breaking News

बिहार-बेतिया में तेज रफ्तार कार से एकाएक टकराईं दो मोटरसाइकिलें, एक युवक की मौत और दूसरा गंभीर

बेतिया।

बेतिया के लौरिया प्रखंड के नेशनल हाईवे-727 सिसवनिया के पास रविवार की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार कार में अनियंत्रित होकर दो बाइक सवार एक के बाद एक टकरा गए। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की पहचान इंग्लिशीया गांव के वार्ड-6 निवासी भरत राव के बेटे पप्पू राव (फ्लिपकार्ट में कोरियर बॉय) के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक बिशनपुरवा के बीबी बनकटवा वार्ड-4 निवासी हरिहर शाह के बेटे जितेंद्र प्रसाद हैं। जानकारी के अनुसार, पप्पू राव कोरियर डिलीवरी का कार्य समाप्त कर अपने घर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार जितेंद्र प्रसाद भी कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बेतिया रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि घटनास्थल से कार और बाइक को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है। घायल जितेंद्र प्रसाद का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में शोक का माहौल है। वहीं, स्थानीय लोग इस घटना को लेकर बेहद आक्रोशित हैं और सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने की मांग कर रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया- नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को ‘भारत रत्न’ मिले

बेगूसराय बिहार में एनडीए के सहयोगी दलों के बीच नाराजगी के कयासों को लेकर बुधवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *