Wednesday , July 3 2024
Breaking News

Jan Dhan Account: अपने खाते को जन धन खाते में बदलें, मुफ्त में मिलेंगी कई सुविधाएं, ये है आसान तरीका

jan Dhan Account Update:digi desk/BHN/ देश के सभी लोगों को बैंक से जोड़ने के लिए केन्द्र सरकार ने जन-धन योजना शुरू की थी। इसके तहत जीरो बैलेंस में खाता खोला जाता है। इसके साथ ही आपको कई अन्य सुविधाएं मुफ्त में मिलती हैं। अगर आपका पहले से किसी बैंक में अकाउंट हैं, तो आप अभी भी इस खाते को जन-धन में बदल सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक ब्रांच में जाकर रुपे कार्ड के लिए आवेदन करना होगा और एक फॉर्म भरना होगा। अगर आप नया जन-धन खाता खोलना चाहते हैं तो उसमें नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी।

जन-धन खाते में क्या सुविधाएं मिलेंगी

  • जन-धन खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है।
  • दो लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा कवर और 30 हजार रुपये तक का जीवन बीमा कवर मिलता है।
  • जन-धन खाता है तो आप ओवरड्रॉफ्ट के जरिए अपने खाते से अतिरिक्त 10 हजार रुपये तक निकाल सकते हैं।
  • खाते के साथ मुफ्त मोबाइल बैंकिंग की सुविधा दी जाती है।

अगर पहले से जन-धन खाता है तो न करें आवेदन

सरकार के नियमों के अनुसार एक व्यक्ति का एक ही जन धन खाता हो सकता है। इसलिए अगर पहले से आपका जन धन खाता खुला हुआ है तो आपका दूसरा खाता नहीं खुलेगा। हालांकि, जन-धन खाता जीरो बैलेंस पर खोलना पड़ता है और बैंकों को किसी भी सेवा के लिए शुल्क वसूलने की अनुमति नहीं होती है। इस वजह से भी प्राइवेट बैंक जन-धन खाता खोलने से बचते हैं।

About rishi pandit

Check Also

जून में 49% बढ़ा UPI से लेनदेन, प्रतिदिन हुए 66,903 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन

मुंबई UPI Transactions: यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए ट्रांजेक्शन में जोरदार इजाफा हुआ है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *