Saturday , July 6 2024
Breaking News

मैहर एवं मझगवां क्षेत्र के नागरिकों के लिये कोविड-19 संबंधी हेल्पलाईन नंबर

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के तीव्र संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये मैहर, मझगवां, अमरपाटन एवं रामनगर के क्षेत्र के आम नागरिकों के लिये कोविड-19 संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या और जानकारी के लिये कोरोना कंट्रोल रूम बनाया है।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैहर सुरेश अग्रवाल द्वारा जारी आदेशानुसार कंट्रोल रूम में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक बीएलआई रामओंकार सिंह मो.नं. 62611828011 एवं उपयंत्री राहुल सिंह 9873492584, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक मोतीलाल सोनी 9617916466 एवं बलेन्द्र पाण्डेय 8770076271, रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लाक समन्वयक कृष्णकांत गौतम 9179879751 एवं उपयंत्री प्रीतम सिंह 7999896285 तथा बीपीएम मनोज सिंह 8085439880 की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी में नियुक्त किये गये अधिकारी और कर्मचारी प्राप्त सूचना की जानकारी तत्काल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैहर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैहर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मैहर को देंगे तथा मांगी गई सहायता तत्काल उपलब्ध करायेंगे।

इसी प्रकार उपखंड मजिस्ट्रेट मझगवां पीएस त्रिपाठी द्वारा जारी आदेशानुसार कंट्रोल रूम में प्रातः 8 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक पीसीओ शंकर सिंह मो.नं. 7869320032 तथा दोपहर 1ः30 बजे से सायं 7 बजे तक खुशीराम द्विवेदी 9993307170 एवं बीएमओ मझगवां डॉ तरूणकांत त्रिपाठी 9827251456 की ड्यूटी लगाई गई है।

अमरपाटन और रामनगर में भी जारी हुये हेल्पलाईन नंबर

उपखंड मजिस्ट्रेट अमरपाटन और रामनगर केके पाण्डेय द्वारा जारी आदेशानुसार अमरपाटन के कंट्रोल रूम में पीसीओ उमेश गौतम मो.नं. 9752138357 एवं पीसीओ बैजनाथ साकेत 9893862419 तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी अमरपाटन 9589246991 की ड्यूटी लगाई गई है। उपखंड रामनगर के कंट्रोल रूम में पीसीओ स्वामीदीन वर्मा मो.नं. 9424655161 एवं पीसीओ सुदामा प्रसाद रावत 8349191464 तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी रामनगर 7772897377 की ड्यूटी लगाई गई है।

आगामी आदेश तक बंद रहेंगे शासकीय एवं अशासकीय छात्रावास

स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा शासकीय एवं अशासकीय छात्रावासों को कोरोना कर्फ्यू (लॉकडाउन) के कारण आगामी आदेश तक बंद करने के आदेश जारी किये है।
जारी आदेश के अनुसार कोविड-19 संक्रमण में हो रही लगातार वृद्धि के कारण कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू (लॉकडाउन) की स्थिति है। समस्त शासकीय एवं अशासकीय छात्रावास तत्काल प्रभाव से बंद किए जाते है। छात्रावास में निवासरत समस्त विद्यार्थियों को सकुशल घर भिजवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बोर्ड परीक्षाएं संबंधित बोर्ड यथास्थिति माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीबीएसई, आईसीएसई इत्यादि के निर्देश के अनुसार आयोजित होगी। इसी प्रकार शासकीय विद्यालयों में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्रावास के विद्यार्थी प्री-बोर्ड परीक्षा की अपनी उत्तर पुस्तिकाएं अपने घर की निकटस्थ शाला में जमा कर सकेंगे। उत्तर पुस्तकाओं के मूल्यांकन के संबंध में पूर्व में लोक शिक्षण संचालनालय से जारी निर्देशों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

बैंकों में कोरोना प्रोटोकाल के पालन संबंधी निर्देश

जिला अग्रणी प्रबंधक पीसी वर्मा ने सभी बैंक शाखाओं को कोविड-19 से बचाव के निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने बताया कि मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा पूर्व में जारी बीसीपी के क्रम में संयुक्त निदेशक संस्थागत वित्त द्वारा दिये गये निर्देशों में सभी बिंदुओं को स्पष्ट किया गया है। इसके अनुसार बैंकिंग घंटे सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक होंगे। इसलिए ग्राहक सेवा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियंत्रित कार्य (आवश्यक सेवाएं जैसे कैश जमा, निकासी, फंड ट्रांसफर, सरकारी लेनदेन) के साथ होगी और सभी शाखा दोपहर 3 बजे तक बंद होनी चाहिए। यदि कोई शाखा अपरान्ह 3 बजे के बाद खुलती है, तो जिला प्रशासन द्वारा शाखा को दंडित किया जा सकता है। इसलिये निर्धारित समय का पालन सख्ती से किया जाए।

सभी शाखाओं को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। शाखाओं में सख्त तरीके से सामाजिक भेद (सोशल डिस्टेसिंग) का पालन किया जाना चाहिए। अधिकतम 5 ग्राहकों को शाखा परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए, जो अंदर स्थान की उपलब्धता के अधीन हों। शाखा में मास्क और सेनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था, ग्राहकों को शाखा परिसर के अंदर मास्क के बिना अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। यदि भारी भीड़ है और नियंत्रणीय नहीं है, तो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को तुरंत सूचित किया जाना चाहिए। यदि संभव हो, तो शाखाएं ग्राहकों को टोकन दे सकती हैं और टोकन संख्या के अनुसार प्रवेश की अनुमति दे सकती हैं। सभी शाखाओं एवं बीसी बिंदुओं (बैंक मित्रो के ग्राहक सेवा केन्द्र) को उपरोक्त प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। जिससे सतना जिले में कोविड 19 के प्रसार से हर संभव बचाव किया जा सके।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *