Thursday , November 28 2024
Breaking News

Ajab Gajab: पैसे नहीं थे तो पक्षी के घोंसले को मास्क बनाकर पेंशन लेने पहुंचा शख्स

Ajab Gajab:digi desk/BHN/ कोरोना महामारी फैलने के बाद से मास्क अनिवार्य कर दिया है। अधिकांश स्थानों पर मास्क सरकार द्वारा मुफ्त बांटे जा रहे हैं। इस बीच, तेलंगाना से अजब-गजब खबर आई है। यहां एक बुजुर्ग अपनी पेंशन लेने के लिए पेंशन ऑफिस आए तो उन्होंने पक्षी के घोंसले को मास्क के रूप में पहन रखा था। बुजुर्ग का कहना है कि उनके पास मास्क खरीदने के पैसे नहीं है, इसलिए यह तरीका अपनाना पड़ा है। यह मामला है तेलंगाना के महबूबनगर जिले के चिन्नमुनुगल चाड के रहने वाले मिकाला कुर्मैया का। मिकाला को अपनी पेंशन लेने के लिए मंडल कार्यालय जाना पड़ा, लेकिन मुंह पर लगाने के लिए मास्क नहीं था। पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई से बचने के लिए उन्होंने यह तरीका अपनाया।

मिकाला जब सरकारी दफ्तर पहुंचे तो लोगों ने आश्चर्यभरी नजरों से देखा। कुछ ने उनके जुगाड़ की तारीफ भी की। इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि सरकार को फ्री मास्क बांटने चाहिए। साथ ही बड़ी संख्या में लोग मिकाला की तारीफ भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मिकाला से सबस सीखा जा सकता है। जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, उनके लिए मिकाला मिसाल हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

केन्द्रीय कर्मचारियों को नए साल में मिल सकती है 2 बड़ी सौगात!

नई दिल्ली फरवरी में पेश होने वाले बजट 2025-26 से पहले 8वें वेतन आयोग की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *