Sunday , September 22 2024
Breaking News

Crime: पूर्व डिप्टी सीएम के बेटे, बहू और पोती की हत्या

Triple murder Crime:digi desk/BHN/ कोरबा/ अविभाजित मध्य प्रदेश में उप-मुख्यमंत्री रहे स्व. प्यारेलाल कंवर के बेटे, बहू और पोती की कोरबा जिले के ग्राम भैसमा में उनके निवास पर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह जब घर के अन्य सदस्य घूमने गए थे, तब यह घटना हुई। मृतकों के नाम हरीश कंवर, सुमित्रा कंवर और आशी कंवर(5) हैं। मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे हुए हैं। बताया गया कि हरीश के बड़े भाई हरभजन कंवर सुबह परिवार के साथ टहलने के लिए हर दिन निकलते हैं और बुधवार तड़के करीब चार बजे निकल गए थे। इसके बाद घर में मां जीवन बाई, हरीश और पत्नी सुमित्रा व पुत्री आशी रह गए। हत्यारों ने इसी बीच धारदार हथियार से हत्या की घटना को अंजाम दे कर भाग निकले। हरभजन व अन्य लोग जब घर लौटे तब उन्हें इस घटना का पता चला। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

मां पहुंची तो हत्यारों ने धक्का देकर गिरा दिया

बुजुर्ग मां जीवन बाई कंवर, 82 साल भी घर पर ही आवाज सुनकर मौके पर पहुंची तो आरोपितों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। बताया जा रहा है कि जीवन बाई की आंखों की रोशनी चली गई है, इसलिए वह आरोपितों को देख नहीं पाई। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा कि आरोपित परिवार के सदस्यों से भलीभांति परिचित थे।

घटना स्थल पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राज किशोर प्रसाद और अन्य कांग्रेसी नेता पहुंच गए हैं। बता दें कि स्व. हरीश कंवर पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर के भतीजे और कोरबा जनपद पंचायत की अध्यक्ष हरेश कंवर के छोटे भाई थे। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी सहित खोजी डॉग की टीम मौके पर पहुंच गई है। एक साथ तीन लोगों की हत्या की वारदात के सामने आने से पुलिस सकते में आ गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू सहित अन्य अधिकारी मौके पर डेरा डाले हुए हैं।

अमित जोगी ने कहा, हरीश, उनकी पत्नी व पुत्री के हत्यारों को जल्द पकड़े पुलिस

जनता कांग्रेस के नेता अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा है कि भैंसमा निवासी हरीश कंवर, उनकी पत्नी व पुत्री की हत्या की घटना से मैं स्तब्ध हूं। हरीश मेरे छोटे भाई की तरह थे। शोक व्यक्त कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि अखंड मध्य प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर के सुपुत्र होने के बावजूद वे बेहद सीधे, सरल और सहज स्वभाव के धनी थे। 2010 में हम दोनों ने एक साथ राजनीति में प्रवेश किया था। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने कोरबा पुलिस त्वरित कार्यवाही करे। गौरतलब है कि हरीश कंवर ने कांग्रेस से नाराज होकर जोगी कांग्रेस का दामन थाम लिया था, बाद में उन्होंने कांग्रेस में वापसी कर ली थी।

निर्मम हत्या पर स्पीकर व सांसद स्तब्ध

हत्या की घटना से स्तब्ध छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने गहरा दुख प्रगट किया है। स्पीकर डा महंत ने घटना के संदर्भ में पुलिस के उच्चाधिकारियों से जानकारी ली व हत्यारों का पता लगाकर उन्हें शीघ्रता से गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है।

About rishi pandit

Check Also

छत्तीसगढ़-राजनंदगांव में ट्रक में ठूंसकर ले जा रहे 35 गोवंश को छुड़ाया, कार-मोबाइल के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

राजनंदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव जिले में मवेशियों की तस्करी का प्रयास करने के आरोप में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *