Sunday , September 22 2024
Breaking News

राजस्थान-चित्तौड़गढ़ में ट्रेलर के डीजल टैंक से टकराया ट्रैक्टर, एक जिन्दा जला और धमाके के साथ वाहनों में लगी आग

चित्तौड़गढ़.

जिले में निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी मार्ग पर ग्राम मढ्ढा गांव से आगे एस्सार पंप के पास शनिवार रात ट्रेलर और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया, जबकि दूसरे को लोगों ने बचा लिया गया। घायलों को निंबाहेड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया। दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जानकारी में सामने आया कि मढ्ढा गांव के पास दोनों वाहनों की टक्कर के बाद तेज आवाज हुई तो ग्रामीण सकते में आ गए। लोग कुछ समझ पाते तब तक ट्रैक्टर और कंटेनर दोनों ही जलने लगे थे। बताया गया कि ट्रैक्टर टकराते हुए ट्रेलर के डीजल टैंक से जा भिड़ा। इसके बाद धमाके के साथ आग लग गई। लोगों ने जलते हुए वाहन से एक व्यक्ति को बाहर निकाल लिया, लेकिन दूसरे को नहीं बचा पाए। ये दोनों ट्रैक्टर में सवार थे, जबकि ट्रेलर का चालक पहले ही कूद गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के तुरंत बाद एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं एक अन्य व्यक्ति वाहनों के यहां फंसा गया था। इस हादसे के कारण सड़क पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया और लंबा जाम लग गया। डिप्टी बद्रीलाल राव सहित निंबाहेड़ा पुलिस थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा। हादसे की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कृपलानी के निर्देश पर जेके सीमेंट एवं वंडर सीमेंट सहित कुल चार दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं विधायक कृपलानी सहित पूर्व विधायक अशोक नवलखा भी कनेरा में अपने कार्यक्रम को छोड़कर दुर्घटना स्थल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। आग बुझने के बाद अधजले शव को निंबाहेड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। शव की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं प्रकाश पुत्र रामलाल प्रजापत निवासी रूपा खेड़ी उज्जैन गंभीर झुलस गया। उसे गंभीरावस्था में उदयपुर रेफर किया गया। यह व्यक्ति निंबाहेड़ा में ईंट भट्टे पर काम करता था। मृतक के शव की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया गया कि कंटेनर बांसवाड़ा की ओर जा रहा था और इसमें फोम के गद्दे, टायर और परचूनी का सामान था, जो जल गया।

About rishi pandit

Check Also

बिहार-दरभंगा में एम्स बनाने जमीन सर्वेक्षण शुरू, प्रधानमंत्री मोदी अगले महीने करेंगे शिलान्यास

दरभंगा. दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) के निर्माण को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *