Saturday , June 29 2024
Breaking News

LPG सिलेंडर के नियम बदले, अब बिना एड्रेस प्रूफ के मिलेगा कनेक्शन

Change rule for LPG cylinder:digi desk/BHN/ LPG सिलेंडर आज के दौर में हम सब की जरूरत बन चुका है। देश के अधिकतर घरों में अब इसी सिलेंडर के जरिए खाना बनता है। सरकार ने पहले इन सिलेंडरों की धांधली रोकने के लिए कई सख्त नियम बनाए थे। कोरोनाकाल में अब इन नियमों में छूट दी गई है। यह छूट सरकार की तरफ से नहीं बल्कि तेल कंपनी की तरफ से दी गई है। अब बिना Address proof के भी LPG सिलेंडर लिया जा सकता है। इसके अलावा भी कई अन्य नियमों में छूट दी गई है।

क्या है उज्जवला योजना

प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के तहत सरकार दो साल में 1 करोड़ से ज्यादा फ्री LPG कनेक्शन दे रही है। इस योजना के जरिए सरकार सभी गरीब परिवारों को मुफ्त LPG कनेक्शन देना चाहती है। इस कड़ी में अब बिना रेजिडेंस प्रूफ के भी LPG कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, अब आप अपने पड़ोस के 3 डीलरों से एक रिफिल सिलेंडर भी ले सकते हैं।

कैसे कर सकते हैं आवेदन

प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के तहत गैस सिलेंडर का लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन से फॉर्म डाउनलोड करें। फॉर्म भरकर उसे नजदीकी एलपीजी केंद्र पर जमा करें। इसके साथ ही जनधन अकाउंट और घर के सभी सदस्यों के अकाउंट नंबर जैसी जरूरी जानकारी अपडेट कर लें। सब कुछ सही होने पर आपको सरकार की तरफ से मुफ्त कनेक्शन मिल जाएगा।

कैसे करें बुक LPG सिलेंडर

अगर आपके पास इंडेन कंपनी का एलपीजी सिलेंडर है तो उसे बुक करने के लिए 8454955555 नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप व्हाट्सएप के जरिये 7588888824 नंबर पर ‘REFILL’ टाइप करके भेज सकते हैं। ऐसा करने से भी आपका सिलेडर बुक हो जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

जियो के बाद एयरटेल ने भी बढ़ाया मोबाइल टैरिफ

नई दिल्ली  जिस बात की आशंका जताई जा रही थी, वह सही साबित हो रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *