Friday , November 15 2024
Breaking News

इंदौर में दिखा मोहम्मद शमी का जलवा, लेकिन 7,415 किलोमीटर दूर बैठी टीम इंडिया को मिली राहत

नई दिल्ली
इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल की टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी खेलने उतरे। 360 दिनों के अंतराल के बाद मोहम्मद शमी प्रोफेशनल मैच खेलने उतरे। ये उनका कमबैक मैच था। हालांकि, कमबैक मैच के पहले दिन वे थोड़े से फीके नजर आए, क्योंकि उनको कोई विकेट 10 ओवर गेंदबाजी करने के बाद नहीं मिला। हालांकि, दूसरे दिन उनकी गेंदबाजी में वही पुरानी धार नजर आई और उन्होंने सामने वाली टीम के परखच्चे उड़ा दिए।

मोहम्मद शमी ने एमपी के खिलाफ 19 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 4 ओवर मेडेन थे। शमी ने कुल 54 रन खर्चे और 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 2.80 के रन रेट से रन दिए। भले ही इंदौर में मोहम्मद शमी ने दमदार गेंदबाजी की, लेकिन इसकी धमक 7,415 km दूर (पर्थ) बैठी टीम इंडिया को सुनाई दी और टीम मैनेजमेंट को इससे राहत मिली होगी। मोहम्मद शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वे रणजी ट्रॉफी की फॉर्म और फिटनेस के आधार पर टीम में शामिल किए जा सकते हैं। वे जसप्रीत बुमराह के अच्छे जोड़ीदार ऑस्ट्रेलिया में फिर से बन सकते हैं।

बता दें कि मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला 19 नवंबर 2023 को खेला था, जो वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल था। उस मैच के बाद वे क्रिकेट से दूर नजर आए। उनके पैर की सर्जरी हुआ और इससे उबरने में उनको काफी समय लग गया। वे थोड़े समय पहले वापसी कर सकते थे, लेकिन रिहैब के दौरान उनके घुटने में सूजन आ गई थी। ऐसे में थोड़ा अतिरिक्त समय उनकी रिकवरी में लगा और अब फाइनली वे मैदान पर आ चुके हैं और अपने पहले ही मैच की पहली पारी में 4 विकेट निकालकर ऑस्ट्रेलिया जाने की दावेदारी पेश कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेलना है।

About rishi pandit

Check Also

टीम इंडिया के लिए सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में रमनदीप सिंह ने तूफानी आगाज में डेब्यू किया

नई दिल्ली टीम इंडिया के लिए बुधवार 13 नवंबर को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *