Saturday , May 3 2025
Breaking News

मुख्यमंत्री साय ने आज बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में किया बड़ा ऐलान, ट्रांसपोर्ट नगर और बीएड महाविद्यालय से जिले में आएगी क्रांति!

बलौदाबाजार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने बलौदाबाजार जिले में बीएड महाविद्यालय खोलने और ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की महत्वपूर्ण घोषणा की। साथ ही, मुख्यमंत्री ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के लिए 60 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से 48 विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इनमें से 16 कार्यों का भूमिपूजन 32 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से हुआ, जबकि 32 कार्यों का लोकार्पण 27 करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से हुआ

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सौंपी घर की चाबी
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2100 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र और 51 हितग्राहियों को उनके नए घर की चाबी सौंपकर खुशी का इजहार किया। इसके अलावा, "हम होंगे कामयाब अभियान" के अंतर्गत 51 युवाओं को सम्मान पत्र प्रदान किए गए, जिन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में अहम कदम उठाए। कार्यक्रम के दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री को धान से भरे टुकनी और पर्रा भेंट कर उनकी कड़ी मेहनत और किसानों के हित में किए गए कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने किसानों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

प्रत्येक आवास के लिए दी जा रही 1 लाख 20 हजार रुपये की सहायता
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक आवास के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है, साथ ही मनरेगा से 90 दिन की मजदूरी के 21,870 रुपये और स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत कुल 32 करोड़ 31 लाख रुपये का भूमिपूजन किया गया, जिससे बलौदाबाजार में 2100 नए आवासों का निर्माण होगा। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, सांसद कमलेश जांगड़े और विधायक गुरू श्री खुशवंत साहेब भी मौजूद थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री के साथ मिलकर इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाया।

About rishi pandit

Check Also

रायपुर : ब्राम्हण समाज ने किया है ज्ञान और संस्कार देने का कार्य – मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

रायपुर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर के डंगनिया में भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *