Monday , January 13 2025
Breaking News

Corona impect: अब NEET की परीक्षा भी स्थगित, कई प्रदेशों में कोरोना के हालात बेकाबू

Corona impect:digi desk/BHN/ कोरोना को बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने NEET को फिलहाल स्थगित कर दिया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इसकी घोषणा की। आपको बता दें कि ये परीक्षा इसी 18 अप्रैल को होनी थी। लेकिन देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेने का फैसला किया है।

उधर देश में कोरोना की स्थिति बेकाबू होती दिख रही है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के रिकॉर्ड 2,00,739 नए मामले सामने आए हैं। यह महामारी फैलने के बाद का एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इन 24 घंटों में 1,038 मरीजों की मौत भी हुई है।

महाराष्ट्र में जारी पाबंदियों के बाद पिछली बार जैसी ही स्थिति दिखने लगी है। यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड आदि प्रदेशों के प्रवासी मजदूर वापस लौटने लगे हैं और बसों, ट्रेनों आदि में भीड़ बढ़ गई है। कुछ मजदूरों ने महाराष्ट्र पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप भी लगाया है। इनकी शिकायत है कि महाराष्ट्र की सीमा पर पुलिस ने इन्हें जबरन बसों से उतार कर जीप में बिठाया और तब आगे जाने दिया। जबकि इन लोगों ने बस टिकट के लिए 2500 से 3000 रुपये तक चुकाये थे।

कोरोना के आंकड़े

कुल मरीजों की संख्या – 1,40,74,564

एक्टिव मामलों की संख्या – 14,71,877 (10.46%)

अब तक कुल मौतें – 1,73,123

कुल टीकाकरण – 11,44,93,238

कोरोना के मामले में सबसे आगे चल रहे राज्य

महाराष्ट्र – एक्टिव मामले – 6,13,635 , नये मामले – 19,050, कुल मौतें – 58,804

छत्तीसगढ़ – एक्टिव मामले – 1,18, 636, नये मामले – 9497, कुल मौतें – 5307

उत्तर प्रदेश – एक्टिव मामले – 1,11, 835, नये मामले – 15,855, कुल मौतें – 9376

कर्नाटक – एक्टिव मामले – 85,499, नये मामले – 6863, कुल मौतें – 13,046

केरल – एक्टिव मामले – 58,564, नये मामले – 6114, कुल मौतें – 4,836

तमिलनाडु – एक्टिव मामले – 54,315, नये मामले – 6863, कुल मौतें – 13,046

दिल्ली  एक्टिव मामले – 50,736, नये मामले – 7226, कुल मौतें – 11,540

ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट से लिए गये हैं, और नये मामलों का मतलब है कल के जारी आंकड़ों के बाद से अब तक के दर्ज मामले।

About rishi pandit

Check Also

PM मोदी के पत्र के बाद खेल- G20 सम्मेलन में अड़ गया था रूस, देनी पड़ी ‘धमकी’

नई दिल्ली भारत ने 2023 के जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी। रूस और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *