Monday , January 13 2025
Breaking News

परिवार के साथ कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे कांग्रेस विधायक हुए हादसे का शिकार, विधायक समेत 9 लोग घायल

सोनभद्र
परिवार के साथ कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे कांग्रेस विधायक इन्द्र कुमार साव रविवार को हादसे का शिकार हो गए। मुर्धवा बीजपुर मार्ग पर बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा मोड़ पर उनकी कार को कोयला लदे अनियंत्रित ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में इन्द्र कुमार के परिवार के छह सदस्यों समेत नौ लोग घायल हुए हैं। इन्द्र कुमार साव छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा से कांग्रेस विधायक हैं। विधायक मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, म्योरपुर में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर पाकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, स्वजन उन्हें छत्तीसगढ़ लेकर चले गए। हादसे में ट्रक चालक आरंगपानी गांव निवासी ट्रक चालक तेजनारायण गोंड भी घायल हुआ है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

परिवार समेत जा रहे थे प्रयागराज
इन्द्र कुमार साव सुबह पत्नी प्रतिमा व बेटियों श्रुति, स्वाति, रिश्तेदारों मधुरिमा, सरस्वती और पीएसओ तोकेश्वर यादव के साथ कुंभ स्नान के लिए महिंद्रा एसयूवी कार से बलरामपुर से प्रयागराज के लिए चले थे। कार द्वारिका साहू चला रहे थे।

सुबह 10 बजे हुआ हादसा
द्वारिका ने बताया कि सुबह करीब दस बजे नधिरा मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक ड्राइवर ने ओवरटेक के चक्कर में नियंत्रण खो दिया और उनकी कार से सामने से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

एयर बैग से बची जान
टक्कर के कारण कार में लगे एयर बैग खुल जाने से विधायक सहित उनके परिवार के लोगों की जान बच गई। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल प्रतिमा समेत दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन स्वजन उन्हें लेकर छत्तीसगढ़ चले गए।

About rishi pandit

Check Also

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में युवा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे : पीयूष गोयल

मुंबई. स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती को देश ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *