Bus Accident:digi desk/BHN/ दतिया/ हरिद्वार कुम्भ मेला से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी यात्री बस खाई में जा गिरी। इस हादसे मेें 15 यात्री घायल हो गए। बस में फंसी महिला को बचाया गया। वहीं पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बताया जाता है कि हरिद्वार मेला से कुंभ स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक यात्री बस दतिया जिला मुख्यालय के थरेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चीना के पास खाई में जा गिरी। इसमें सवार करीब 15 से 20 यात्री घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी लगने पर थरेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यात्री बस पलटने से फंसे यात्रियों को निकालकर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया गया। सभी स्थानीय हैं। अभी कोई बड़ी केजुअल्टी की सूचना नहीं है, चार ग्राम के कुछ लोग बस से हरिद्वार गए थे।