Saturday , November 9 2024
Breaking News

छत्तीसगढ़-रायपुर ‘जेल में फायरिंग के आरोपी का कांग्रेस कनेक्शन’, बीजेपी का भूपेश और दीपक बैज पर हमला

रायपुर.

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर हुई फायरिंग के फरार आरोपी को लेकर कांग्रेस पर तीखा जुबानी हमला बोला है। रायपुर मेयर एजाज ढेबर के साथ आरोपी की फोटो वायरल को लेकर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि हर क्राइम के पीछे कांग्रेस की संलिप्तता क्यों है? पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज को जवाब देना चाहिये।

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों कांग्रेस और उसके दीगर संगठनों से जुड़े लोग आपराधिक, हिंसक और विभाजनकारी गतिविधियों में संलिप्त पाए जा रहे हैं। कांग्रेस के आपराधिक चेहरे लगातार उजागर हो रहे हैं।कांग्रेस के पंजे का दुरुपयोग छत्तीसगढ़ में इतना हो रहा है कि प्रदेश में घटित हो रहे हर एक अपराध के पीछे पकड़े जा रहे अपराधी कांग्रेस और या पिर उसके नेताओं के साथ संलिप्त पाए जा रहे हैं। चाहे सूरजपुर की बात करें या बलरामपुर, लोहारीडीह, दामाखेड़ा के कबहीरपंथ के आश्रम से जुड़े विवाद, चाहे बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी की बात करें। इस मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव आज जेल की सींखचों के पीछे हैं। हर जगह कहीं-न-कहीं कांग्रेस के पदाधिकारी उसमें संलिप्त हैं। भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि रायपुर शहर के अंदर सेंट्रल जेल के सामने सोमवार को मौदहापारा के दो बदमाशों ने गोली चलाई, लेकिन तीसरा जो फरार अपराधी है, उसकी तस्वीर आज रायपुर के महापौर के साथ दिखाई दे रही है। आखिर अपराधियों के साथ कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं का यह रिश्ता क्या कहलाता है? प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर मिथ्या प्रलाप कर प्रदेश को रोज गुमराह करते फिर रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज और पूर्व मुख्यमंत्री बघेल कहां छिपकर बैठे हैं? बैज को बताना चाहिए कि कल जो गोली चली है, उसके जिस फरार अपराधी के पीछे पुलिस लगी है, उसके चित्र महापौर के साथ आ रहे हैं!

श्रीवास्तव ने कहा कि बैज और बघेल को बताना चाहिए कि आखिर अपराध करने वालों से इतना प्रेम कांग्रेस के नेताओं को क्यों है? क्या कांग्रेस में पदाधिकारी बनने व संगठन में आने प्राथमिकता यही है कि पहले कोई अपराधी रहा हो, फिर उसके बाद कांग्रेस के पदाधिकारी बनेगा? जिस तरह अपराधों में संलिप्तता और अपराधियों से कांग्रेस नेताओं के रिश्ते जगजाहिर हो रहे हैं, उससे यह बात एकदम साफ है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली बीजेपी की प्रदेश सरकार को बदनाम करके अराजकता और आतंक का वातावरण निर्मित करने के अपने एजेंडे पर काम कर रही है।

About rishi pandit

Check Also

निर्वाचन आयोग के पास शिकायत लेकर पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

रायपुर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शासकीय आंगन बाड़ी कार्यकतार्ओं के द्वारा रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *