Surgical Strike again:digi desk/BHN/ ‘पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कोई साजिश की या उकसावे की कार्रवाई की तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में एक बार फिर सैन्य कार्रवाई कर सकता है।’ यह बात अमेरिका से जारी एक रिपोर्ट में कही गई है। संदेश साफ है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत, पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के पूर्व के प्रधानमंत्रियों में यह बात नहीं थी। अमेरिकी इंटेलिजेंस रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले के मुकाबले मौजूदा दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के पाकिस्तान की ओर से उकसावे का सैन्य जवाब देने की संभावना ज्यादा है। साथ ही रिपोर्ट में दोनों परमाणु हथियार सम्पन्न देशों के संबंधों में कश्मीर समेत अन्य मुद्दों के कारण आने वाले तनाव पर चिंता जाहिर की गई है। हालांकि इस बात की आशंका नहीं जताई गई है कि दोनों देशों के बीच युद्ध हो सकता है।
रिपोर्ट में भारत-चीन सीमा विवाद का भी जिक्र
अमेरिकी इंटेलिजेंस रिपोर्ट में भारत चीन संबंधों का भी जिक्र है। चीन पर आरोप लगाया गया है कि वह अपनी ताकत का इस्तेमाल ताइवान जैसे देशों पर कर रहा है। रिपोर्ट में लिखा गया है कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद 2020 में चरम पर पहुंच गया था। इस दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प भी हुई। 1975 के बाद पहली बार ऐसा हुआ। हालांकि अब दोनों दशों ने पैर पीछे खींचे हैं।
बता दें, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए सेना अपना रुख साफ कर चुकी है। इसके बाद से पाकिस्तान में फलफूल रहे आतंकी संगठनों पर कुछ कमी आई है। कश्मीर में भी ऑपरेट कर रहे कई बड़े आतंकी मौत के घाट उतारे जा चुके हैं। सेना ने इस साल रिकॉर्ड आतंकियों को जन्नत में पहुंचाया है।