Sunday , December 22 2024
Breaking News

Singapore Viral : रोबोट कर रहे हैं राशन की होम डिलीवरी, संक्रमण का खतरा नहीं

Singapore Viral News:digi desk/BHN/ दुनिया में कोविड-19 संक्रमण पूरी तरह चरम पर है। ऐसे में लोग अपने घर में रहना पसंद कर रहे हैं। लेकिन कई सामान लेने के लिए बाहर जाना ही पड़ रहा है। वह कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। इन सब के बीच सिंगापुक की एक कंपनी ने बेहद नायाब तरीका निकाला है। जिसे उनके ग्राहकों को कोरोना संक्रमण से कोई खतरा नहीं रहेगा। कंपनी रोबोट की सहायता से घर-घर राशन की डिलीवरी करेगी।

रोबोट के मदद से डिलीवरी में किसी इंसान का स्पर्श नहीं होगा। ऐसे में संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा। इन रोबोट्स का निर्माण OTSAW कंपनी ने किया है। इन रोबोट्स का नाम कैमेलो (Camello)रखा गया है। रोबोट का ट्रायल एक साल तक किया है। वह करीब 700 घरों में दूध, अंडे और अन्य राशन का सामान डिलीवर करवाया गया है। ग्राहक एक एप से जरिए रोबोट को बुक कर सकते हैं। वह अपना सामान व समय चुन सकते हैं।

दरअसल रोबोट ग्राहकों द्वारा सिलेक्ट सामान लेकर उनके पते पर पहुंचता है। एप कस्टमर को मैसेज भेजकर अलर्ट करता है। वह उपभोक्ता जाकर सरलता से अपना सामान ले सकते हैं। रोबोट 3 डी सेंसर, एक कैमरा और दो डिब्बों से लैस हैं। जिनमें से प्रत्येक 20 किलोग्राम तक का भोजन या पार्सल ऑनलाइन ले जाने में सक्षम हैं। सप्ताह के दिनों में प्रति दिन चार या पांच डिलीवरी करते हैं। वह खुद ही अपने आप को संक्रमण मुक्त कर लेते हैं। एक छात्र तशफिक हैदर ने कहा कि रोबोट बुजुर्गों के लिए विशेष रूप से मददगार साबित होगा। उन्हें सामान लेने घर से बाहर जाना की जरूरत नहीं है।

 

About rishi pandit

Check Also

पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकी हमला, 16 जवानों की मौत, आठ घायल

पेशावर पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने एक सुरक्षा चौकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *