Just for stealing 2 shirts:digi desk/BHN/ दुनिया भर में अलग-अलग तरह के अपराधों को लेकर एक से बढ़कर एक कठोरतम सजा दिए जाने का प्रावधान है। लेकिन क्या कभी किसी को सिर्फ शर्ट चुराने के लिए 20 साल की सज़ा सुनाई जा सकती है? आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका में एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ है। इस छोटी से अपराध की वजह से उसकी पूरी जवानी जेल में ही कट गई और उसे इस दौरान पैरोल भी नहीं मिली। ‘इनोसेंस प्रोजेक्ट न्यू ऑरलिंस’ (IPNO) के मुताबिक, गाइ फ्रैंक को लुइसियाना के अपराधी कानून के तहत ये अन्यायपूर्ण सजा मिली। इन कानूनों की वजह से कई बार लोगों को दशकों तक जेल की सजा काटनी पड़ जाती है।
अमेरिका (America) के लुइसियाना (Louisiana) राज्य के रहने वाले 67 वर्षीय गाइ फ्रैंक (Guy Frank) को दो शर्ट चुराने पर 20 साल की सजा हुई थी। वह पिछले हफ्ते ही सजा पूरी कर घर लौटे हैं। सितंबर 2000 में फ्रैंक को एक दुकान से दो शर्ट चुराने पर पकड़ा गया था। उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया और चुराई हुई शर्ट को दुकान को वापस सौंप दिया गया। फ्रैंक के ऊपर 500 डॉलर से कम कीमत का सामान चुराने पर लगने वाली आपराधिक धारा के तहत मामला दर्ज किया गया। IPNO के मुताबिक उस समय इस धारा को घोर अपराध की श्रेणी में माना जाता था। चोरी के दौरान फ्रैंक बेहद ही गंभीर ड्रग एडिक्शन का सामना कर रहे थे। उन्हें शर्ट चोरी के लिए दोषी माना गया और सुनवाई के दौरान फ्रैंक ने अपनी गलती भी मान ली।
सुनवाई के दौरान डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के वकीलों ने जज से कहा कि उन्हें कई मामलों में अपराधी माना जाए, क्योंकि उन्हें पहले भी चोरी करने का दोषी पाया गया है। इस तरह वकीलों ने जज से सजा बढ़ाने की मांग करने पर जज ने उन्हें 23 साल जेल की सजा सुनाई। इस दौरान उन्हें पैरोल की सुविधा से भी वंचित रखा गया। वैसे, IPNO के प्रयास की वजह से फ्रैंक की सजा कम हो गई और वह 3 साल पहले ही जेल से बाहर आ गए। लेकिन सिर्फ 2 शर्ट की चोरी ने उनकी जवानी के 20 साल उनसे छीन लिए।