Wednesday , October 30 2024
Breaking News

बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करेंगी जनहित पार्टी

इंदौर

आरएसएस के पूर्व प्रचारकों के द्वारा बनाई गइ जनहित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सतना मध्य प्रदेश में आयोजित की गई। इसमें पांच राज्यों के 30 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। 27 अक्टूबर रविवार को हुई इस बैठक में राष्ट्रहित के कई मुद्दों पर चर्चा हुई और इन पर प्रस्ताव पारित किए गए। शाम को सतना नगर के मुख्य बाजारों में पार्टी की रैली भी आयोजित की गई। इसमें शिक्षा बचाओ के पत्रक बांटे गए और जन जागरण किया गया। पार्टी के संस्थापक अभय जैन, मनीष काले और विशाल बिंदल ने बताया कि देश के अलग अलग कोनों से आए कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए और देश को मजबूत करने के लिए कई सुझाव भी दिए गए।

बैठक में लिए गए निर्णय

1. असम में बांग्लादेशी घुसपैठियों के एनआरसी में शामिल होने के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित हुआ। जिसमें एनआरसी का आधार वर्ष 1971 के स्थान पर 1951 करने तथा पूरे एनआरसी में हुई गड़बड़ियों और घोटालों की जांच कर नए सिरे से विदेशियों की पहचान करने की कार्रवाई की मांग की गई। इसके लिए जनहित पार्टी के द्वारा देशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा।

2. पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 8-9  मार्च को ग्वालियर मध्य प्रदेश में होगा। इसमें पार्टी के सभी साधारण सदस्य और शुभचिंतक शामिल होंगे। पार्टी की नीतियों तथा देश की वर्तमान परिस्थितियों में पार्टी की भूमिका पर विस्तार से चर्चा होगी। पार्टी की गतिविधियों से आम जनता को जोड़ने की योजना भी बनेगी।

3. स्थानीय जनसमस्याओं पर अभियान एवं आंदोलन चलते रहेंगे।

4. अन्य राज्यों में पार्टी का विस्तार करने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई।

About rishi pandit

Check Also

रतलाम :महालक्ष्मी मंदिर को 1 रुपए से लेकर 20, 50, 100 और 500 रुपए के नए नोटों से सजाया गया

रतलाम  दीपोत्सव के लिए भक्तों द्वारा दी गई नगदी, जेवर आदि से मध्य प्रदेश के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *