- कांग्रेस पार्टी के श्योपुर से विधायक हैं बाबू लाल जंडेल
- विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने MLA की शिकायत की
- 18 अक्टूबर को वायरल वीडियो से धार्मिक भावनाएं आहत
जबलपुर। श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल के खिलाफ भगवान शिव के लिए आपत्तिजनक बातें बोलने पर मामला दर्ज किया गया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की शिकायत पर ओमती थाना में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगाए हैं। यह जंडेल के खिलाफ तीसरा प्रकरण है।
भगवान शिव के लिए आपत्तिजनक बातें बोलने पर श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल के खिलाफ थाना ओमती में धार्मिक भावनाओं को आहत करने समेत कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। श्योपुर और इंदौर में प्रकरण पहले ही दर्ज किया जा चुका है। अब जबलपुर में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
18 अक्टूबर को वायरल हुआ था वीडियो
आरोप है कि विधायक बाबू लाल जंडेल ने हिंदुओं के आराध्य भगवान शिव को लेकर आपत्तिजनक भाषा बोली और आपत्तिजनक इशारा किया। इसका वीडियो 18 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया था। इसे देखने के बाद शिकायत दी गई थी।
भगवान शिव पर टिप्पणी से आहत हिंदू समाज
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विधि प्रमुख शिवप्रताप सिंह ने शिकायत में बताया कि एक निजी न्यूज चैनल में श्योपुर विधायक बाबू लाल चंडेल का वीडियो प्रसारित हुआ। इसमें वह भगवान शिव को लेकर अश्लील बातें कर रहे थे। इस दौरान वह जानबूझकर अश्लील इशारा कर रहे थे। इससे हिंदू समाज की भावना आहत हुई है। 18 अक्टूबर को न्यायालय परिसर में यह वीडियो देखने के बाद ओमती थाने में शिकायत की गई।