Saturday , November 23 2024
Breaking News

झारखंड में दूसरे चरण की 38 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी

रांची
 झारखंड में दूसरे चरण के तहत 38 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को होने वाले चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई। इसके साथ ही इन सीटों पर उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो रहा है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर निर्धारित है, जबकि पर्चों की स्क्रूटनी 30 अक्टूबर को होगी। 1 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर होने वाले चुनाव की अधिसूचना 18 अक्टूबर को ही जारी की गई थी। इन सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। पहले चरण के लिए अब तक 30 से अधिक उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए हैं। इस बार नामांकन पत्र ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में भरे जा रहे हैं।

दूसरे चरण में जिन सीटों पर आज से चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है, उनमें उनमें राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली और खिजरी की सीटें शामिल हैं।

झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में कुल 2.6 करोड़ वोटर मताधिकार का इस्तेमाल कर पाएंगे। इनके लिए कुल 29 हजार 562 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें 5042 बूथ शहरी इलाके में बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर औसतन 881 वोटर होंगे।

राज्य में चुनावी मुकाबला मुख्य तौर पर एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच है। एनडीए ने 81 में से 77 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, जबकि इंडिया ब्लॉक की कांग्रेस ने अपने हिस्से की 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। झामुमो, राजद और सीपीआई एमएल ने अभी तक आधिकारिक तौर पर उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए हैं। हालांकि गढ़वा से मिथिलेश ठाकुर, भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव, पोटका से संजीव सरदार और जुगसलाई से मंगल कालिंदी ने झामुमो के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है।

 

 

About rishi pandit

Check Also

बिहार विधानसभा उपचुनाव में चारों सीटों पर NDA की जीत, महागठबंधन को मिली शिकस्त

पटना. बिहार विधानसभा उपचुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। तरारी में भाजपा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *