Sunday , September 29 2024
Breaking News

 शिक्षित और अशिक्षित बेरोजगारों के लिये उद्यमिता विकास प्रशिक्षण 19 से

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा 19 से 24 अप्रैल की अवधि में उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य बेरोजगार युवक-युवतियों को स्वयं के उद्यम अथवा उद्योग स्थापित करने तथा उसके सफल संचालन के लिये तैयार करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करना एवं इच्छित ट्रेड के लिये कच्चा माल, बाजार सर्वेक्षण, यूनिट प्रबंधन, विपणन, लेखा प्रबंधन तथा करारोपण इत्यादि की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये जाएंगे। प्रशिक्षण संबंधी जानकारी केन्द्र की समन्वयक श्रीमती संध्या जोशी से मोबाइल-8770555820 तथा कार्यालयीन समय में 0755-4000908 पर ली जा सकती है।

श्रमोदय आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा स्थगित

सहायक श्रमायुक्त द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल भोपाल के तहत श्रमोदय विद्यालय संचालन समिति द्वारा संचालित श्रमोदय आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा के लिए 11 अप्रैल 2021 की तिथि निर्धारित की थी। उक्त परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है। उन्होंने बताया कि सचिव, श्रमोदय विद्यालय संचालन समिति द्वारा प्रवेश परीक्षा की आगामी तिथि पृथक से घोषित की जाएगी।

आवासीय विद्यालय शिक्षण कर्मचारी चयन परीक्षा हेतु आवेदन 30 अप्रैल तक

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक पदों के लिये आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। जन-जातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त संगठन, जन-जातीय छात्रों के लिये राष्ट्रीय शिक्षा समिति (एनईएसटीएस) है। संगठन सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत है। उक्त संस्था द्वारा राज्यों से एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) के लिये शिक्षण स्टॉफ जैसे प्राचार्य (प्रिंसिपल), उप प्राचार्य (वाइस-प्रिंसिपल), पीजीटी और टीजीटी की भर्ती के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन 30 अप्रैल 2021 तक जमा कराये जा सकते हैं। ईटीएसएसई 2021 के लिये ऑनलाइन आवेदन, शैक्षिक योग्यताएँ, शिक्षण अनुभव और अन्य पात्रता मानदण्ड आदि के संबंध में ब्यौरे सूचना बुलेटिन www.recruitment.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं।

खसरा खतौनी के प्रारूप में परिवर्तन

राज्य शासन द्वारा दिनांक एक अप्रैल 2021 से संपूर्ण मध्यप्रदेश में भूमि के अभिलेख अंतर्गत खसरा खतौनी के प्रारूप में परिवर्तन किया गया है। भूमि के खतरे के लिए नवीन खतरा प्रारूप एक एवं खतौनी के लिए नवीन खातेदार खतौनी प्रारूप 7 जारी किए गए हैं। नवीन खसरा एवं खतौनी के प्रारूप में परिवर्तन परिदृश्य में आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए बहुत सारी जानकारियां समाविष्ट दी गई है।

आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने संबंधी जानकारी टोल फ्री नंबर 14555 पर करें संपर्क

आयुष्मान भारत निरायम योजना के तहत 30 अप्रैल 2021 तक कार्ड निःशुल्क बनाये जायेंगे। ये कार्ड बनवाने के लिये टोल फ्री नंबर 14555 पर कॉल कर परिवार आईडी प्रस्ततु करने पर आयुष्मान कार्ड प्राप्त होगा। आयुष्मान कार्ड से प्रदेश के चिन्हित अस्पतालों में 5 लाख रूपये तक का ईलाज एक वर्ष में निःशुल्क प्राप्त होगा। लोग अधिक से अधिक कार्ड बनवाकर योजना का लाभ उठायें।

 जिला उपार्जन समिति की बैठक 9 अप्रैल को

रबी विपणन वर्ष 2021 और गेहूं खरीदी की समीक्षा के लिए कलेक्टर अजय कटेसरिया की अध्यक्षता मे जिला उपार्जन समिति की बैठक 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आयोजित की गई है।

About rishi pandit

Check Also

Yuvraj Singh का 2007 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा, MS Dhoni ने एक सपने को तोड़ा

Yuvraj singh big disclosure about 2007 world cup: digi desk/BHN/ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *