Friday , November 22 2024
Breaking News

राजस्थान-दौसा में निलंबित सभापति ममता चौधरी का निशाना, बीजेपी ज्वॉइन करने पर मेरा नहीं होता निलंबन

दौसा.

दौसा नगर परिषद सभापति ममता चौधरी डीएलबी द्वारा निलंबन आदेश के बाद ममता चौधरी की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है। जहां उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पास बीजेपी ज्वॉइन करने के लिए फोन आए थे, यदि वह ज्वॉइन कर लेती तो सभापति का पद बना रहता। बड़ा बयान बीजेपी का अगला टारगेट बांदीकुई नगर पालिका हो सकता है।

बता दें कि दौसा नगर परिषद से निलंबित सभापति ममता चौधरी ने कहा है कि उनके ऊपर जितने भी इल्जाम लगाए गए हैं, सारे इल्जाम बे-बुनियाद और झूठे हैं, बल्कि सच तो यह है कि उनको बीजेपी ज्वॉइन करने के लिए भाजपायों द्वारा फोन करके बोला जा रहा था। ममता चौधरी की मानें तो उनको फोन पर यह भी कहा जा रहा था कि सभापति का पद आपका उस सूरत में बरकरार रहेगा, जब आप बीजेपी ज्वॉइन कर लेंगे। धर इस बात के जवाब में ममता चौधरी ने कहा है कि हम लोग लंबे समय से कांग्रेसी हैं और हम बीजेपी ज्वॉइन नहीं कर सकते और ना कभी भविष्य में बीजेपी ज्वॉइन करूंगी। बस इसी बात का खामियाजा भुगतते हुए उनका सभापति पद से निलंबन हुआ है। खुद के निलंबन के मामले में ममता चौधरी ने यहां तक कह दिया कि सबसे पहले कांग्रेस से लालसोट नगर पालिका अध्यक्ष रक्षा मिश्रा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव बुलाया गया, उसके बाद महवा नगर पालिका अध्यक्ष नर्मदा देवी गुर्जर पर आरोप लगाते हुए उन्हें नगर पालिका अध्यक्ष पर से निलंबित किया गया। अभी कुछ ही दिन बीते थे कि दौसा नगर परिषद सभापति पर आरोप लगाते हुए मुझे भी सभापति के पद से निलंबित कर दिया है। अब ऐसा लगता है कि अगला टारगेट बांदीकुई नगर पालिका है। ध्यान रहे बांदीकुई नगरपालिका में कांग्रेस अध्यक्ष इंदिरा बैरवा कामकाज संभाल रही है।

About rishi pandit

Check Also

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पार्टी ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद करते हुए 4 करोड़ की MDMA ड्रग्स बरामद की

नई दिल्ली दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पार्टी ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद करते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *