Friday , April 25 2025
Breaking News

राहुल गांधी का अलवर दौरा आखिरी समय पर रद्द, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम ने बाबा साहब की प्रतिमा किया माल्यार्पण

अलवर

अलवर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के एक मंदिर में जाने के बाद भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा द्वारा वहां गंगाजल छिड़कने से उठे विवाद को कांग्रेस थमने नहीं देना चाहती। हाल ही में अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया गया था।

अब इसी कड़ी में आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का अलवर दौरा प्रस्तावित था। रविवार देर शाम को उनके कार्यक्रम का सर्कुलर भी जारी कर दिया गया था, लेकिन एक घंटे बाद ही संशोधित कार्यक्रम में उनका दौरा रद्द कर दिया गया।

कांग्रेस पार्टी की ओर से इसका कारण यह बताया गया कि लोकसभा में अंबेडकर जयंती के आयोजन को देखते हुए राहुल गांधी दिल्ली में रहेंगे। पहले के तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह सुबह 7:30 बजे अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण और राम मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले थे।

अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 8:30 बजे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर अंबेडकर सर्किल स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

राहुल गांधी का कार्यक्रम रद्द होने को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि उनका अलवर आने का कार्यक्रम पहले से तय था, लेकिन संसद में अंबेडकर जयंती कार्यक्रम के चलते उनका दौरा स्थगित करना पड़ा। उन्होंने आश्वासन दिया कि राहुल गांधी जल्द ही अलवर का दौरा करेंगे।

 

About rishi pandit

Check Also

डॉ. मीणा ने पेयजल संकट, ग्रीष्मकालीन तैयारी, और हीट वेव व लू से निपटने के लिए अधिकारियों को दिए स्पष्ट दिशा-निर्देश

  अलवर खैरथल-तिजारा जिला प्रभारी मंत्री तथा कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *