Sunday , July 7 2024
Breaking News

प्रमुख सचिव ने किया कोविड वार्ड और टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण

जिले की कोविड-19 नियंत्रण प्रभारी श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने सोमवार को अपने भ्रमण के दौरान जिला चिकित्सालय सतना के कोविड वार्ड और शहर के विभिन्न कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण भी किया।

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य विभाग म.प्र. शासन और सतना जिले की कोविड-19 नियंत्रण प्रभारी श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने सोमवार को अपने भ्रमण के दौरान जिला चिकित्सालय सतना के कोविड वार्ड और शहर के विभिन्न कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर कलेक्टर अजय कटेसरिया, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, एसडीएम राजेश शाही, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया, सिविल सर्जन डॉ सुनील कारखुर सहित मेडीकल ऑफीसर उपस्थित रहे।

प्रमुख सचिव श्रीमती गोविल ने धवारी स्थित जिला आयुष अधिकारी कार्यालय में स्थापित कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। यहां उन्होने टीकाकरण कराने आये लोंगो से बातचीत कर प्रोत्साहित किया। इसके बाद उन्होने नर्सिंग कॉलेज में स्थापित जिला कोविड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर का भी निरीक्षण कर होम आइसोलेशन में रह रहे पॉजीटिव मरीजों की देखभाल और कौंसलिंग प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होने कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में तैनात स्टाफ से ड्यूटी चार्ट के बारे में भी जानकारी ली। प्रमुख सचिव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित ड्रग स्टोर का भी निरीक्षण किया और उपलब्ध दवाओं के स्टॉक की जानकारी ली।

कलेक्टर अजय कटेसरिया ने बताया कि जिले में वर्तमान में 109 एक्टिव केस हैं। जिसमें होम आइसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी एवं कौंसलिंग चौबीसों घंटे कोविड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर से की जा रही है। उन्होने बताया कि प्रत्येक होम आइसोलेशन मरीज को आवश्यक दवाओं, विटामिन, मास्क, सैनिटाइजर सहित कोविड-19 होम आइसोलेशन किट निःशुल्क प्रदान की जा रही है।
प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल ने जिला चिकित्सालय सतना पहुंचकर आरटीपीसीआर सैंपल कलेक्शन सेंटर, फीवर क्लीनिक और ट्रामा सेंटर में स्थापित कोविड वार्ड, कोविड आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया तथा उपचार ले रहे कोविड मरीजों से बातचीत भी की।

गंभीरता और सतर्कता से करें कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रयास- पल्लवी जैन गोविल

प्रमुख सचिव ने की सतना जिले की कोविड-19 की समीक्षा

सतना जिले में पहले भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार के बेहतर प्रयास किये गये हैं। कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुये भविष्य की चुनौतियों को स्वीकार कर हमे और भी गंभीरता और सतर्कता से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रयास करने होंगे। इस आशय के निर्देश सोमवार को प्रदेश शासन जनजातीय विभाग की प्रमुख सचिव और सतना जिले की कोविड-19 प्रभारी श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने जिले के अधिकारियों के साथ कोविड-19 की समीक्षा बैठक में दिये।

इस मौके पर कलेक्टर अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा, सीईओ जिला पंचायत हरेन्द्र नारायण, अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह, एसडीएम दिव्यांक सिंह, राजेश शाही, संस्कृति शर्मा, सुरेश अग्रवाल, पीएस त्रिपाठी, केके पाण्डेय, धीरेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया, सिविल सर्जन डॉ सुनील कारखुर, डीपीएम निर्मला पाण्डेय, नोडल अधिकारी डॉ पीके श्रीवास्तव, डीएचओ डॉ चरण सिंह, डॉ विजय आरख, इपिडियिमोलॉजिस्ट डॉ प्रदीप गौतम तथा सभी बीएमओ भी उपस्थित थे।

प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल ने जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति, फीवर क्लीनिक, सैम्पल टेसि्ंटग, कोविड संक्रमण के नियंत्रण की कार्यवाहियां एवं प्रयास, होम आइसोलेशन एवं डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में मरीजों की उपचार सेवायें, कोरोना वैक्सीनेशन की उपलब्धता और वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा की।

प्रमुख सचिव ने कहा कि होम आइसालेशन में रह रहे कोविड पेशेन्ट सहित उसके परिवारजनों की भी कौंसलिंग करें। ताकि संक्रमण से बचाव के लिये परिवार के सदस्य एहतियात बरत सकें। यदि कोई व्यक्ति होम आइसोलशन में नही रहना चाहे, तो उसे कोविड केयर सेंटर में रखें। किसी पॉजीटिव व्यक्ति के घर में पृथक कक्ष और टॉयलेट की व्यवस्था नही हो तो होम आइसोलेशन संस्थागत किये जाने पर प्राथमिकता देवें। जिला अस्पातल के डेडीकेटेड हेल्थ सेंटर में आवश्यक उपकरण, दवाओं एवं उपचार सेवाओं की जानकारी लेते हुये प्रमुख सचिव ने कहा कि वार्ड और बाथरूम, शौचालयों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। ऑक्सीजन ले रहे बेडेड पेशेन्ट के लिये टॉयलेट इत्यादि की उचित व्यवस्था की जाये। उन्होने मेडीकल ऑफीसरों एवं ब्लॉक मेडीकल ऑफीसरों के अनुभव साझा करते हुये कोरोना नियंत्रण और उपचार के संबंध में उनके सुझाव भी लिये।

कलेक्टर अजय कटेसरिया ने जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति, नियंत्रण के प्रयास और उपचार सेवाओं की जानकारी में बताया कि जिले में अब तक एक लाख 11 हजार 594 सैंपल जांच के लिये भेजे गये। जिनमें 1 लाख 10 हजार 118 की रिपोर्ट मिली है। अब तक जिले में पॉजीटिव केस 3816 मिले हैं। जिनमें वर्तमान में 109 एक्टिव केस हैं। पॉजीटिविटी रेट 3.42 प्रतिशत है और रिकवरी रेट 96.02 प्रतिशत है। जिले में अब तक कोरोना से 43 मौत दर्ज हुई हैं।

कलेक्टर श्री कटेसरिया ने बताया कि ब्लॉक वाईज देंखे तो सबसे ज्यादा केस 46.6 प्रतिशत सतना अर्बन और मैहर के 14.3 प्रतिशत हैं। शेष विकासखंड में प्रतिशत का आंकड़ा दहाई तक नहीं पहुंच पाया है। प्रभावित उम्र समूह में सबसे ज्यादा 929 केस 21 से 30 वर्ष आयु समूह के हैं। फिर 788 केस 31 से 40 वर्ष आयु समूह के हैं। इसकी खास वजह माइग्रेन्ट लेबर हो सकती है।
कलेक्टर ने बताया कि 23 मार्च को 20 पॉजीटिव केस मिले थे। तब से अब तक जिले में कुल 109 पॉजीटिव केस हैं। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि लोगों में कोरोना से बचाव के प्रोटोकाल अपनाने, सख्ती बरती जा रही है। पुलिस द्वारा नियमित गस्त और चालानी कार्यवाही से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क धारण करने में तेजी आई है।

कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी में कलेक्टर ने बताया कि जिले में अब तक कोविशील्ड की एक लाख 19 हजार 650 डोज और को-वैक्सीन की 14 हजार 960 डोज प्राप्त हुई है। जिनमें एक लाख 7 हजार 933 कोविशील्ड और 3638 को-वैक्सीन की डोज खपत हुई। जिले में 76 टीकाकरण साईट पर नियमित टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक 99 हजार 518 को प्रथम डोज, 12 हजार 759 को द्वितीय डोज मिलाकर 1 लाख 12 हजार 277 डोज दी जा चुकी है। कलेक्टर ने बताया कि सतना शहर और मैहर शहर सहित सभी शहरी इलाके को वैक्सीनेशन के लिये प्राथमिकता दी जा रही है। नागौद शहर का माइक्रो-प्लान तैयार कर टीकाकरण शुरू किया गया है।

प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी पात्र व्यक्तियों का अभियान स्वरूप टीकाकरण करायें। टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। इसी प्रकार उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अन्य वर्कर, एमपी डब्ल्यू, मलेरिया वर्कर, कुष्ठ कार्यकर्ता, एनएम, आफ्थोल्मिक असिस्टेंट एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी वैक्सीनेशन के कार्य में लगाने का सुझाव दिया।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *