Personal data of more than 50 crore facebook users:digi desk/BHN/ फेसबुक की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी सेंध लगने की रिपोर्ट आई है। जानकारी के मुताबिक दुनिया भर के 53 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के फोन नंबर्स और पर्सनल डाटा लीक हो गये हैं। इनमें 60 लाख भारतीय यूजर्स के डाटा भी शामिल हैं। हैकर्स ने इस बार फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को भी नहीं छोड़ा। अब उनका फोन नंबर और पर्सनल डाटा भी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध है।
शनिवार को हैकर्स ने 106 देशों के 53 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के फोन नंबर और निजी डाटा को सार्वजनिक कर दिया है। इसमें यूजर्स की फेसबुक आईडी, नाम, पता, जन्मदिन और ई-मेल एड्रेस भी शामिल हैं। हालांकि, फेसबुक ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि लीक हुए सारे डाटा 2019 से पहले के हैं। इनका दावा है कि उस वक्त डाटा लीक होने के बाद सबकुछ ठीक कर दिया गया था और सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।
अगर ये वही डाटा है, तो दोबारा सामने आ गया है और ऑनलाइन मुफ्त में उपलब्ध दिखाई दे रहा है। थोड़ी-बहुत तकनीक का ज्ञान रखने वाला कोई भी इंसान इस तक आसानी से पहुंच बना सकता है। जानकारों के मुताबिक पुराने डाटा से भी यूजर्स को काफी नुकसान पहुंच सकता है।
फेसबुक से डेटा लीक होने की खबर पहले भी आई है। ब्रिटेन की कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका पर 5.62 लाख भारतीय का फेसबुक डेटा चोरी करने का आरोप लगा था। CBI ने कैंब्रिज एनालिटिका के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था। आपको बता दें कि हमारे देश में अभी डाटा सुरक्षा को लेकर कोई कानून नहीं है और इससे जुड़ा एक डाटा प्रोटेक्शन बिल लोकसभा में अबतक अटका पड़ा है।