देवास/खातेगांव
इंदौर-बैतूल हाईवे पर खातेगांव क्षेत्र के संदलपुर फाटा में फोरलेन के अधूरे निर्माण वाले रास्ते में ओवरलोड डंपर फंसने से रविवार देर रात रास्ता जाम हो गया। देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लगने लगी। लंबी दूरी की यात्री बसें भी फंस गई जिससे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।
वाहन चालक राजेश यादव, शफी आदि ने बताया सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और स्थिति देखकर लौट गई। बाद में सुबह तक किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिलने पर वाहन चालकों ने स्वयं रूपये एकत्रित किए और जेसीबी मशीन को बुलवाकर पास में खोदाई करवाई जिससे धीरे-धीरे आवागमन सुबह करीब 8:30 बजे सुचारू हुआ।
यात्रियों के अनुसार सुबह सबसे अधिक परेशानी आस-पास कोई सुविधाघर नहीं होने के कारण उठाना पड़ी। वही रात में चाय नाश्ते की कोई सुविधा नहीं थी। उधर रास्ता जाम होने के कारण सोमवार सुबह जब निजी स्कूलों की बसें भी इसमें फंस गई तो कई स्कूल संचालकों ने उसे क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थियों का अवकाश घोषित कर दिया। बड़ी संख्या में विद्यार्थी स्कूलों तक नहीं पहुंच पाए थे।