Coronavirus Outbreaks:digi desk/BHN/ब्राजीलिया/ कोरोना वायरस दुनियाभर में अपना कहर ढा रहा है। ब्राजील में लगातार हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण यहां इतनी ज्यादा मौतें हो रही है कि अब कब्रिस्तान में भी जगहें कम पड़ने लगी है और पुरानी कब्रों को खोद कर शवों को दफनाया जा रहा है। कई जगहों को पुराने कब्रिस्तान से कंकाल निकालकर फिर से नई कब्रें खोद कर जगह बनाई जा रही है।
ब्राजील में अभी तक तीन लाख लोगों की मौत
गौरतलब है कि कोरोना की सबसे अधिक मृत्यु दर वाले देशों में ब्राजील भी शामिल है। ब्राजील में अभी तक कोरोना से 3 लाख 25 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और लगाातार मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। दुनिया का सबसे सघन आबादी वाले शहर साओ पालो भी ब्राजील में ही है और यहां इस शहर के नए काशोइरिन्हा सीमेट्री की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं।
अमेरिका के बाद ब्राजील में सबसे अधिक मौतें
सिर्फ मार्च माह की बात की जाए तो ब्राजील में 66000 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना ने अमेरिका के बाद सबसे अधिक मौतें ब्राजील में ही हुई है। बीते एक सप्ताह से रोज औसतन 75,500 केस आ रहे हैं तो 3000 लोगों की मौत हो रही है। यही कारण है कि दुनिया के अधिकतर देशों ने ब्राजील से आने वाले विमानों पर रोक लगा दी है। इधर दुनियाभर में भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। दुनिया में अभी तक कुल संक्रमितों की संख्या 13 करोड़ हो चुकी है। वहीं 28.6 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।