सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा सतना विकास योजना 2035 के संबध मे कलेक्टर अजय कटेसरिया की उपस्थिति मे सम्पन्न बैठक मे विकास योजना के संबंध मे प्राप्त दावा और सुझाव के अंतिम सुनवाई की तिथि का निर्धारण किया गया। इस मौके पर सांसद सतना गणेश सिंह, विधायक सतना सिद्धार्थ कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह, रविराज सिंह परिहार और विकास योजना मे प्रभावित 12 ग्राम पंचायत के सरपंच भी उपस्थित थे।
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के उप संचालक नागेश पेन्द्रो ने बताया कि सतना नगर की विकास योजना आगामी वर्षों, वर्ष-2035 तक की जनसंख्या के आधार पर जीआईएस मैपिंग के माध्यम से तैयार की गई है। जिसका प्रकाशन राजपत्र मे 5 फरवरी को किया जाकर योजना के प्रारूप पर 30 दिनो की समय-सीमा में सुझाव, आपत्ति, दावे सर्व-साधारण से मांगे गए थे। निर्धारित दिवस तक कुल 51 सुझाव, आपत्ति दावे प्राप्त हूये है। जिनकी अंतिम सुनवाई की तिथि निर्धारित किया जाना है।
समिति के प्रथम सम्मिलन की बैठक मे अंतिम सुनवाई के लिए 16 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। अंतिम सुनवाई कलेक्ट्रेट सभागार सतना मे दोपहर 2ः30 बजे से प्रारंभ की जाएगी। विकास योजना मे सतना शहर की जनसंख्या वर्ष-2035 तक लगभग साढ़े 5 लाख के मान से अधोसंरचना के विकास की बनाई गई है। बैठक मे सांसद, विधायक, कलेक्टर एव जनप्रतिनिधियों ने विकास योजना के संबंध मे महत्वपूर्ण सुझाव और प्रस्ताव भी दिए।