Thursday , November 28 2024
Breaking News

Road Accdient: कार पर गिरा मार्बल से भरा कंटेनर, महिला समेत 4 की मौत

Road accdient pali:digi desk/BHN/ जोधपुर संभाग के पाली जिले में शुक्रवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। सभी लोग कार में सवार थे, जिस पर मार्बल से भरा कंटेनर गिर गया। चालक समेत सभी लोग इसके नीचे दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पाली जिले के पुलिस अधीक्षक कालू सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला गया, जिनको पाली जिले के गुंदोज अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है। सभी जोधपुर के बताए गए हैं।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पाली से सिरोही राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना गुड एंदला क्षेत्र में बालराई गांव के समीप कार नंबर आरजे 19 TA9226 पाली से सिरोही की तरफ जा रही थी। तभी गुजरात नंबर Gj12BT3880 का कंटेनर ट्रोला ओवरटेक करने के चक्कर में कार के ऊपर जा गिरा। कंटेनर में मार्बल भरे हुए थे जो कि काफी वजन है, इससे कार पूरी तरीके से दब गई और उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जोधपुर निवासियों के रूप में कई गई है। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पाली एसपी कालूराम रावत सहित गुड़ा एंडला थाना स्टाफ भी मौके पर पहुंचा और क्रेन की मदद से गिरे हुए टैंकर को अलग किया। इसके बाद हाईवे को पुनः खुलवाया ग़या। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।

गुडा एंदला थाना अधिकारी बिहारीलाल शर्मा ने बताया कि हादसे में मनोज शर्मा निवासी जालोर, अश्विनी कुमार दवे निवासी विश्वकर्मा नगर सर्वोदय स्कूल के पास भदवासिया जोधपुर, बुद्धाराम पुत्र तुलसीराम प्रजापत निवासी प्लॉट नंबर 633 विस्तार कमला नेहरू नगर जोधपुर व रश्मि देवी पत्नी अश्विनी कुमार दवे की मौत हो गयी है। मनोज कुमार शर्मा अजमेर मेडीकल कॉलेज के वित्तीय सलाहकार बताए जा रहे हैं। शवों को पाली जिले के गुंदोज अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं मृतकों के परिजनों को भी इत्तला करवाई गई है। दुर्घटना में कार बुरी तरह पिछड़ गई जिसे क्रेन की सहायता से सड़क किनारे करवाया गया।

About rishi pandit

Check Also

केन्द्रीय कर्मचारियों को नए साल में मिल सकती है 2 बड़ी सौगात!

नई दिल्ली फरवरी में पेश होने वाले बजट 2025-26 से पहले 8वें वेतन आयोग की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *