Friday , November 15 2024
Breaking News

Taiwan Accident: ताइवान में भीषण रेल हादसा, सुरंग में पटरी से उतरी ट्रेन, 36 की मौत

Train Derailed in Taiwan:digi desk/BHN/ ताइवान में शुक्रवार को एक भयावह रेल हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई। सुरंग के भीतर यात्रियों से भरी एक रेल पटरी से उतर गई और इस कारण 36 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि मरने वाले की संख्या में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के शव सुरंग के अंदर ही हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। हादसे के तत्काल बाद बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया है और लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।

ट्रेन में सवाल थे 350 से ज्यादा यात्री

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक हादसे के वक्त ट्रेन में 350 यात्री सवार थे। यह ट्रेन ताइतुंग (Taitung) की ओर जा रही थी, लेकिन सुरंग के अंदर अचानक पटरी से उतर गई और उसके बाद ट्रेन सुरंग की दीवार से तेज गति में टकरा गई। आधिकारिक बयान में बताया गया है कि ‘प्राथमिक तौर पर ऐसा लग रहा है कि कई लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि ताइवान में ये हादसा ऐसे वक्त में हुआ है, जब वार्षिक टॉम्ब स्वीपिंग फेस्टिवल के कारण लंबी छुट्टियां चल रही हैं। इस दौरान ताइवान में सड़क और रेलवे मार्ग व्यस्त रहते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ताइवान की पूर्वी रेलवे लाइन पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है। बड़ी संख्या में लोग सैर सपाटे के लिए घूमने आते हैं। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक एक ट्रक ऊपर से नीचे गिरा, तब उस समय ट्रेन से सुरंग से गुजर रही थी। फिलहाल ट्रेन सुरंग के भीतर ऐसे ही फंसी हुई है, जिसके कारण यात्रियों को जान बचाने के लिए खिड़कियों, दरवाजों और रेल की छत का सहारा लेना पड़ रहा है।

अक्टूबर 2018 में भी हुआ था रेल हादसा

गौरतलब है कि इससे पहले ताइवान में अक्टूबर 2018 में भी भयावह रेल हादसा हुआ था, तब एक एक्सप्रेस ट्रेन उत्तरपश्चिमी तट पर पटरी से उतर गई थी, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 200 लोग घायल हुए थे, इससे पहले 1991 में भी पश्चिमी ताइवान में ट्रेन के टकराने से 30 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही 112 लोग घायल हुए थे।

About rishi pandit

Check Also

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप तीसरे कार्यकाल के लिए भी तैयार

वाशिंगटन अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप तीसरे कार्यकाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *