Train Derailed in Taiwan:digi desk/BHN/ ताइवान में शुक्रवार को एक भयावह रेल हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई। सुरंग के भीतर यात्रियों से भरी एक रेल पटरी से उतर गई और इस कारण 36 लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि मरने वाले की संख्या में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के शव सुरंग के अंदर ही हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। हादसे के तत्काल बाद बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया है और लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।
ट्रेन में सवाल थे 350 से ज्यादा यात्री
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक हादसे के वक्त ट्रेन में 350 यात्री सवार थे। यह ट्रेन ताइतुंग (Taitung) की ओर जा रही थी, लेकिन सुरंग के अंदर अचानक पटरी से उतर गई और उसके बाद ट्रेन सुरंग की दीवार से तेज गति में टकरा गई। आधिकारिक बयान में बताया गया है कि ‘प्राथमिक तौर पर ऐसा लग रहा है कि कई लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि ताइवान में ये हादसा ऐसे वक्त में हुआ है, जब वार्षिक टॉम्ब स्वीपिंग फेस्टिवल के कारण लंबी छुट्टियां चल रही हैं। इस दौरान ताइवान में सड़क और रेलवे मार्ग व्यस्त रहते हैं।
अक्टूबर 2018 में भी हुआ था रेल हादसा
गौरतलब है कि इससे पहले ताइवान में अक्टूबर 2018 में भी भयावह रेल हादसा हुआ था, तब एक एक्सप्रेस ट्रेन उत्तरपश्चिमी तट पर पटरी से उतर गई थी, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 200 लोग घायल हुए थे, इससे पहले 1991 में भी पश्चिमी ताइवान में ट्रेन के टकराने से 30 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही 112 लोग घायल हुए थे।