Friday , September 20 2024
Breaking News

आखिर कहॉ गई यहॉ की रोड, रिकॉर्ड भी गायब, 10 में से 6 लाख 59 हजार 173 खर्च

आखिर कहॉ गई यहॉ की रोड, रिकॉर्ड भी गायब, 10 में से 6 लाख 59 हजार 173 खर्च

बोरिंग भी निजी भूमि पर सरकारी पैसे से करायी गई सूक्ष्म जांच का विषय है

मण्डला
बिछिया जनपद की ग्राम पंचायत पड़रिया के पोषक ग्राम सारसडोली माल पर वर्ष 2018 में जगत के घर से प्रधानमंत्री सड़क तक सीसी रोड निर्माण के लिए 10 लाख रूपये स्वीकृत किए गये थे, जिसमें से वर्क आईडी 100639280 के अनुसार 6 लाख 59 हजार 173 रूपये खर्च किए जा चुके हैं, किन्तु धरातल पर रोड का पता ही नहीं है। उक्त  निर्माण कार्य के लिए निम्नानुसार भुगतान वर्ष 2019 में किया जा चुका है :- 1. बिल क्र. 2662, तनु ट्रेडर्स, 35774.79/- , 2. बिल क्र. 2801, तनु ट्रेडर्स, 105999.36/-, 3. बिल क्र. 2789/1, तनु ट्रेडर्स, 100699.40/-, 4. बिल क्र. 184, राज इंटरप्राईजेस, 50925.00/-, 5. बिल क्र. 182, राज इंटरप्राईजेस, 50400.00/- , 6. बिल क्र. 183, राज इंटरप्राईजेस, 50229.00/-, 7. बिल क्र. 181, राज इंटरप्राईजेस, 50104.96/- , 8. बिल क्र. 098, गणपति ट्रेडर्स पो. रामशंकर राय, 215040.00/-.
    इसी तरह यहॉ 15वें वित्त की राशि से एक व्यक्ति को लाभ दिलाने के लिए नलजल योजना की बोरिंग निजी भूमि पर करा दी गई है, उक्त‍ बोरिंग से ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल रहा है अपितु पेयजल के नाम पर करायी गई बोरिंग से खेतों की सिंचाई की जा रही है। उक्त भ्रष्टाचार अधिकारियों के संज्ञान में है, पिछले दिनों मीडिया द्वारा भी मामले को दिखाया गया था, लेकिन आज तक दोषियों के विरूध्द कार्यवाही नहीं की गई है। सूत्रों की मानें तो यदि इस ग्राम पंचायत की पिछले कार्यकाल की सूक्ष्मता से जॉच की जाये तो और भी गड़बड़-झाला उजागर होंगे। पंचायत के तत्कालीन सचिव चमरू लाल मरावी वर्तमान में दानीटोला ग्राम पंचायत में कार्यरत हैं जो इस विषय पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं, अपितु वर्तमान सचिव बालकुमार यादव द्वारा आरटीआई के जवाब में बताया गया कि उक्त रोड निर्माण एवं बोरिंग से संबंधित कोई भी दस्तावेज पंचायत कार्यालय में उपलब्ध नहीं हैं। राशि निकाल ली गई, निर्माण नहीं हुआ और रिकॉर्ड भी गायब है जो स्वयं भ्रष्टाचार को प्रमाणित करता है। अब देखना है कि इस विषय पर उच्चाधिकारी कब तक जॉच कर दोषियों पर कार्यवाहीं करेंगे। लगता है सरपंच, सचिव, उपयंत्री, मटेरियल सप्लायर सभी ने मिलकर राशि का बंदरबॉट किया है।
फोटो संलग्न है।

About rishi pandit

Check Also

सिकल सेल पेशेंट सपोर्ट ग्रुप मीटिंग में पहुंचे कलेक्टर एवं जिपं सीईओ, कार्यों का जायजा लेकर अमले को दिए दिशा निर्देश

अनूपपुर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के स्व सहायता भवन में सिकल सेल एनीमिया पेशेंट सपोर्ट ग्रुप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *