जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के सभी 50 जिला चिकित्सालयों में महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल में आयोजित कार्यक्रम से प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्रों का वर्चुअल शुभारंभ किया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला चिकित्सालय सतना में जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ सांसद सतना गणेश सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के महापौर योगेश ताम्रकार ने की। इस अवसर पर कलेक्टर एवं प्रेसीडेन्ट रेडक्रास अनुराग वर्मा, चेयरमैन रेडक्रास डॉ. नरेन्द्र शर्मा, मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. शशिधर गर्ग, सचिव रेडक्रास डॉ. अरूण त्रिवेदी, सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. मनोज शुक्ला, रेडक्रास के राज्य स्तरीय सदस्य हरिओम गुप्ता, पार्षद महेन्द्र पाण्डेय, समाज सेवी रविशंकर गौरी, गोविन्द बडेरिया भी उपस्थित रहे।
सांसद गणेश सिंह ने कहा कि आज का दिन भगवान विश्वकर्मा की जयंती और इसके साथ भारत का नवनिर्माण और व्यवस्थित प्रगति को दिशा दे रहे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिवस होने से सौभाग्यशाली दिवस है। गरीबों के कल्याण और उनका जीवन सुरक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री ने आयुष्मान योजना के तहत लगभग 50 करोड व्यक्तियों को 5 लाख तक का निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की है। वहीं महंगी दवाइयों से निजात दिलाने 50 से 80 प्रतिशत की रियायती दर पर जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने सभी जिला अस्पतालों में जन औषधि केन्द्र खोलने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि गरीबों का जीवन सुरक्षित करना सरकार की प्राथमिकता है। मेडीकल के क्षेत्र में अद्भुत परिवर्तन हुए है। सतना में मेडीकल कॉलेज का दूसरा बैच प्रारंभ हो रहा है। मेडीकल कॉलेज के लगभग 100 डाक्टर जिला चिकित्सालय में बैठकर ओपीडी और ओटी में सेवायें दे रहे हैं। शीघ्र ही मेडीकल कॉलेज के लिए 700 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भी स्वीकृति होकर प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल सतना में भी सेवा धर्म और जन सहयोग की जरूरत है। सांसद ने सतना जिले के वासियों से जिला अस्पताल को अपना अस्पताल मानकर सहयोग करने की अपेक्षा की।
महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा कि जन औषधि केन्द्र अपने उद्देश्यों को पूरा करें, इसके लिए इनका विस्तारित स्वरूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय सहित सरकार की सभी चिकित्सा संस्थाओं में मुफ्त उपचार और मुफ्त जांच दवाइयों की सुविधा है। लेकिन कुछ जेनेरिक दवायें होती है, जिन्हें बाहर से लाना पडता है। गरीबों को वही जेनेरिक दवायें उचित और किफायती दर पर आसानी से मिल सके। इस उद्देश्य को लेकर जिला अस्पताल में यह केन्द्र खोला गया है। महापौर ने कहा कि नगर निगम के अंतर्गत संजीवनी केन्द्र भी संचालित किये गये हैं। उन्होंने औषधि केन्द्र और संजीवनी केन्द्रों में दवाओं की सूची और दवा का भी उपचार स्वरूप की जानकारी का बोर्ड भी लगाने की सलाह दी। जिला अस्पताल सतना में जन औषधि केन्द्र का संचालन प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक रेडक्रास शाखा सतना द्वारा किया जायेगा।
दिव्यांगजनों के समावेशी और सुगम्य भविश्य के लिए हर संभव प्रयास-गणेश सिंह
सामाजिक अधिकारिता शिविर में 565 दिव्यांगजनों को 899 सहायक उपकरण वितरित
सांसद गणेश सिंह ने कहा कि सशक्त दिव्यांगजन, समर्थ भारत के तहत केन्द्र और राज्य सरकार दिव्यांजनों के समावेशी और सुगम्य भविष्य को सुनिश्चित करने हर संभव प्रयास कर रही है। पूरे देश भर में सतना जिला 1662 मोटराइज्ड ट्रायसिकिल प्रदान कर पहले क्रम में है जबकि पिछले आठ वर्षों में दिव्यांगजनों को 12 हजार 158 सहायक उपकरण प्रदाय किये जा चुके हैं। सांसद श्री सिंह मंगलवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना के मैदान में आयोजित दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर को संबोधित कर रहे थे। जिले में अनवरत भारी वर्षा के बावजूद सभी विकासखण्डों एवं दूर-दराज क्षेत्रों से आये दिव्यांगजनों ने शिविर में सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतना महापौर योगेश ताम्रकार ने की। इस अवसर पर विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष सुस्मिता पंकज सिंह परिहार, जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा, कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, जिला पंचायत सदस्य सुभाषचन्द्र बुनकर, रवीन्द्र सेठी, एकेएस विश्व विद्यालय के प्रो. कुलपति डॉ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, प्राचार्य सुशील श्रीवास्तव, उप संचालक सामाजिक न्याय सौरभ सिंह, डॉ. अमर सिंह, श्यामकिशोर द्विवेदी, एलिम्को के प्रबंधक एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
सशक्त दिव्यांगजन समर्थ भारत के अंतर्गत पूरे देश में 70 से अधिक आकांक्षी ब्लाक एवं 5 अन्य स्थानों पर हजारों दिव्यांगजनों को मुफ्त सहायक उपकरण वितरण के लिए शिविर लगाये गये थे। सतना जिले के सभी विकासखण्डों में फरवरी 2024 माह में स्कैनिंग शिविर लगाकर दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया गया था। एलिम्को जबलपुर की मदद से इस शिविर में 565 हितग्राहियों को 899 सहायक उपकरण प्रदान किये गये। जिनकी कीमत लगभग 90 लाख रूपये है। सांसद श्री सिंह ने शिविर में दूर-दराज क्षेत्रों से आये दिव्यांगजनों को उपकरण प्रदान किये। इनमें 145 मोटराइज्ड ट्रायसिकिल, 249 ट्रायसिकिल, 85 व्हील चेयर, 160 बैसाखी, 117 वांकिग स्टिक, 2 रोलेटर, 1-1 सीपी चेयर, वाकर फोल्डेबल, 2 ब्रेल किट, 19 सुगम्य केन, 100 श्रवण यंत्र और 18 कैलिपर्स एवं कृत्रिम यंत्र अंग शामिल हैं।
सांसद श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि बारिश के बाद दिव्यांगजनों के चिन्हांकन के लिए फिर शिविर लगाये जायेंगे। उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर शासकीय नौकरियों के साथ आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती में भी दिव्यांगजनों को उचित प्राथमिकता देने की जरूरत बताई। सांसद ने कहा कि दिव्यांगजनों को जिला स्तर पर एक वृहद सामुदायिक भवन और रोजगार करने के लिए पृथक से मार्केट काम्पलेक्स हाट बाजार की योजना भी बनाई जायेगी।
विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने कहा कि दिव्यांगजनों में विशेष प्रतिमा छुपी होती है। उनके हौसलों और सामर्थ्य में कोई कमी नहीं होती है। दिव्यांगजनों को हर स्तर पर हर संभव मदद मिलनी चाहिए। कार्यक्रम में स्नेह सदन के बैंड दल के बच्चों ने आकर्षक धुन पर मार्च पास्ट किया और सीएन एसडब्ल्यू छात्रावास सिविल लाईन के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सांसद और महापौर ने दिव्यांग क्रिकेट टीम के उप कप्तान और खिलाडी सदस्यों का माल्यार्पण और तुलसी का पौधा भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने बैण्ड दल और छात्रावास के बच्चों को भी सम्मानित किया।