Monday , October 7 2024
Breaking News

विधानसभा अध्यक्ष ने सनकादिक आश्रम में पूजा-अर्चना की

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने चित्रकूट प्रवास के दौरान गुरूवार को सनकादिक आश्रम पहुंचकर कामद बिहारी भगवान जी का सप्त द्विवसीय पाटीत्सव समारोह की चतुर्थ वर्षगांठ पर 108 श्रीमद् भागवत महापुराण परायण एवं संगीतमयी साप्ताहिक भागवत कथा में शामिल होकर पूजा-अर्चना की। विधानसभा अध्यक्ष ने आश्रम में आयोजित 108 मंत्रोच्चार के साथ पुष्प आहूति की। इस मौके पर सनकादिक आश्रम के श्री सनकादिक महाराज, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, सुरेन्द्र सिंह गहरवार, डीआरआई संगठन सचिव अभय महाजन, मंडल अध्यक्ष प्रबल श्रीवास्तव, महेश गुप्ता, रेवतीरमण मिश्रा, श्यामदीन शर्मा, विजय यादव, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, सहित जनप्रतिनिधि एवं भक्तगण उपस्थित थे।

चित्रकूट के विकास के संबंध में चर्चा की

मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने गुरूवार को प्रात: सियाराम कुटीर चित्रकूट में नानाजी देशमुख की प्रतिमा के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित की। इसके उपरांत सियाराम कुटीर चित्रकूट में सड़क, नाली निर्माण तथा चित्रकूट के विकास के संबंध में विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की। इस मौके पर दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन, मंडल अध्यक्ष प्रबल श्रीवास्तव, विनोद मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी पीएस त्रिपाठी, तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

किया कोविड वैक्शीनेशन केन्द्र का निरीक्षण

विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने गुरूवार को चित्रकूट प्रवास से लौटते समय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझगवां में चल रहे कोविड-19 वैक्शीनेशन कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीकाकरण करने वाले कर्मचारियों से केन्द्र में चल रहे वैक्शीनेशन कार्य की जानकारी प्राप्त की तथा वैक्शीनेशन कराने आये लोगों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। विधानसभा अध्यक्ष ने निर्धारित आयु वर्ग के लोंगो से टीकाकरण अवश्य कराने की समझाइस दी।

About rishi pandit

Check Also

Yuvraj Singh का 2007 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा, MS Dhoni ने एक सपने को तोड़ा

Yuvraj singh big disclosure about 2007 world cup: digi desk/BHN/ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *