सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ जिला रोजगार कार्यालय राजेन्द्र नगर गली नं.-13 सतना में 26 मार्च को प्रात: 10:30 बजे से रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि यशस्वी अकादमी फॉर टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा मशीन आपरेटर पद हेतु आईटीआई, इंजीनियरिंग डिप्लोमा, बीई योग्यता रखने वाले 18 से 35 वर्ष तक के महिला एवं पुरूष आवेदक अपने मूल रिकॉर्ड के साथ उपस्थित होकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक रोजगार मेले में मास्क लगाकर आयेंगे एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंगे।
फ्लैक्स, बैनर एवं पंपलेट के लिये निविदा 25 मार्च तक
आगामी स्थानीय निकायों के आम निर्वाचन 2020-21 में मतदान दलों के प्रशिक्षण, सामग्री वितरण, वापसी, मतगणना कार्य हेतु फ्लैक्स, बैनर एवं पंपलेट निर्माण कर उपलब्ध कराने हेतु निविदाकारों से 25 मार्च को दोपहर 12 बजे तक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) के कार्यालय में आमंत्रित की गई है। सीलबंद प्राप्त निविदाएं 25 मार्च को शाम 4 बजे जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा खोली जाएगी। इस संबंध की विस्तृत जानकारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त की जा सकती है।
श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिये आनलाईन आवेदन 25 मार्च तक
मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र एवं पुत्रियों को शिक्षा देने हेतु संचालित श्रमोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन श्रमोदय विद्यालय के पोर्टल पर आनलाईन करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2021 है। पूर्व में यह तिथि 12 मार्च थी।