Thursday , November 28 2024
Breaking News

Colorado Shooting: अमेरिका में कोलोराडो के सुपरमार्केट में फायरिंग, पुलिस अधिकारी समेत 10 की मौत

Colorado Shooting:digi desk/BHN/ यूएस के कोलोराडो प्रांत के बोल्डर में एक सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी सहित कई लोग मारे गये हैं। अब तक की जानकारी के मुताबिक 10 लोगों की जान गई है और कई लोग जख्मी हुए हैं। पहले मृतकों का आंकड़ा 6 था। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। चश्मदीदों ने बताया उन्होंने पुलिस को एक संदिग्ध को हथकड़ियों में ले जाते देखा। उसके पैर से खून बह रहा था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आरोपी ने आखिर फायरिंग क्यों की। आपको बता दें कि बोल्डर शहर में ही कोलोराडो यूनिवरसिटी स्थित है। इस मामले की जांच में एफबीआई भी शामिल हो गई है, जो कोलोराडो पुलिस का सहयोग कर रही है।

बोल्डर की पुलिस चीफ मैरिस हैरोल्ड ने बताया कि इस फायरिंग में 10 लोगों की जान गई है, जिसमें 51 साल के एरिक टैली भी शामिल हैं, जो मौके पर पहुंचनेवाले सबसे पहले पुलिसकर्मी थे। पुलिस के मुताबिक ये घटना दोपहर तीन बजे (अमेरिकी समय) के करीब किंग सुपर ग्रोसरी स्टोर में घटी, जो जाने-माने कोलोराडो यूनिवर्सटी कैंपस से केवल 2 मील की दूरी पर स्थित है।

पुलिस के मुताबिक इस घटना में एक ही व्यक्ति शामिल था, जिसे भी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने अभी तक उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की है। पुलिस ने ये तो नहीं बताया कि इस फायरिंग में आरोपी ने किस तरह के हथियार का इस्तेमाल किया, लेकिन स्थानीय मीडिया के मुताबिक 911 को किये गये कॉल में राइफल से फायरिंग किये जाने की बात कही गई थी।

पुलिस ने शूटिंग के बारे में ज्यादा डिटेल नहीं दी है और ना ही फायरिंग के मकसद के बारे में कुछ बताया है। वैसे पिछले एक हफ्ते के भीतर अमेरिका में फायरिंग की ये दूसरी घटना है। इससे पहले पिछले मंगलवार को अटलांटा में 21 साल के एक युवक मे अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें से छह एशियन मूल के लोग थे।

About rishi pandit

Check Also

चीन में शी जिनपिंग सरकार के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा, अब एक और रक्षा मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप

बीजिंग चीन में शी जिनपिंग सरकार के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। लगातार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *