Thursday , November 28 2024
Breaking News

Meri Suraksha Mera Mask: 11 बजे दो मिनट के लिए बजा सायरन, लोगों ने लिया मास्क पहनने का संकल्प

Meri Suraksha Mera Mask:digi desk/BHN/ कोरोना संकट के प्रति आमजन को संवेदनशील बनाने के लिए सुबह 11 बजे पूरे प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में दो मिनट के लिए सायरन बजाया गया। इस दौरान लोगों ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी का पालन करने का संकल्प लिया। भोपाल के भवानी चौक स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान सायरन बजने के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए बनाए गए गोले में खड़े रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, 11 बज चुके हैं। सायरन की आवाज सुनते ही सब अपनी जगह पर 2 मिनट के लिए रुक जाएं और यह सुनिश्चित करें कि आपने मास्क लगाकर रखा है या नहीं। अपने आसपास के लोगों को भी मास्क लगाने के लिए टोकें और आपस में उचित दूरी बना लें।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों से कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने का संकल्प लेने का निवेदन लिया। उन्होंने कहा कि कोरोना का यह गंभीर संकट है, हमें सावधान रहना होगा। कोरोना से बचाने के तीन उपाय हैं, मेरी सुरक्षा मेरा मास्क, शारीरिक दूरी का पालन करना और अपने हाथ सेनेटाइज करना। उन्होंने अपील की कि जो व्यक्ति सक्षम हैं, वे गरीबों को मास्क भेंट करें। कोरोना का वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है, अगर हम नहीं संभले तो स्थिति गंभीर हो जाएगी। कोविड-19 को फिर हराना हमारा वज्र संकल्प है। सुरक्षा का प्रमुख साधन है मास्क। अगर आप मास्क नहीं पहनते हैं तो आप अपने आस-पास लोगों को खतरे में डाल रहे हैं।

इसके बाद सीएम ने शारीरिक दूरी के लिए बाजार में गोले बनाए और मास्क का वितरण किया। आज शाम 7 बजे फिर दो मिनट के लिए सायरन बजेगा, इसी के साथ एक हफ्ते तक दोनों समय सायरन बजेगा और लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक किया जाएगा। भवनों में स्थापित और पुलिस वाहनों पर ये सायरन बजाए गए। इसके बाद जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से शहरों में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के अंतर्गत गतिविधियों को संचालित करेंगे।

शहडोल में ठीक 11 बजे बजने लगा सायरन

शहडोल में सुबह 11 बजे प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला मुख्यालय के हर चौराहों में सायरन बजाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया। सायरन बजाकर लोगों को यह संदेश दिया गया है कि ज्यादा से ज्यादा मास्क लगाकर रहें और कोरोना से बचने के उपाय का पालन करें। जिला मुख्यालय के जय स्तंभ चौक में एसडीएम शेर सिंह मीणा अपने अधीनस्थ अमले के साथ पहुंचे और ठीक 11 बजे उन्होंने अपनी गाड़ी में लगे सायरन को बजाना शुरू कर दिया। वहीं जयस्तंभ चौक में ही नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे सीएमओ अमित तिवारी ने लोगों को मास्क का वितरण किया। उल्लेखनीय है कि शहडोल जिला मुख्यालय के अलावा ब्लाक मुख्यालयों में भी 11 बजे लोगों को जागरूक करने का यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

नरसिंहपुर में सायरन बजाकर बांटे मास्क

नरसिंहपुर जिला मुख्यालय में सायरन बजाकर कोरोना के खतरे के प्रति सचेत किया गया। शहर के सुभाष पार्क चौराहा और गांधी चौराहा पर रोको-टोको अभियान के तहत राहगीरों और वाहन चालकों को मास्क भी बांटे गए। मंगलवार सुबह करीब 10.50 पर शहर के सुभाष पार्क चौराहे पर कलेक्टर वेदप्रकाश, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर, एएसपी सुनील शिवहरे, एसडीएम राधेश्याम बघेल समेत नगरपालिका, पुलिस और राजस्व का अमला पहुंच गया था। जैसे ही घड़ी में 11 बजे वैसे ही सायरन बज उठा। एक बारगी तो कुछ वाहन चालक व राहगीर अचरज में पड़ गए लेकिन जैसे ही अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनसे सीधे बात करते हुए मास्क लगाकर बाहर निकलने का आव्हान किया और उन्हें मास्क वितरित किए। संयुक्त दल ने शहर की मुख्य सड़कों से पैदल मार्च करते हुए दुकानदारों, आम नागरिकों आदि सभी को कोरोना की गाइडलाइन का हर सूरत में पालन करने का आव्हान किया। उन्हें सचेत किया गया कि आपकी जरा सी लापरवाही उन्हें संक्रमण की चपेट में ले सकती है। दल ने सभी से शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने, हाथों को सैनिटाइजर या साबुन से धोते रहने की नसीहत दी।

कटनी में सायरन बजने के साथ नागरिकों ने लिया कोरोना से बचाव का संकल्प

कटनी के माधव नगर तांगा स्टैंड में कोरोना के प्रति आम लोगो को जागरूक करते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी मौजूद रहे। आज ग्यारह बजे, सायरन बजने के दौरान, माधवनगर व्यापारी एवं माधवनगर थाने का बल मौजूद था। इस दौरान घनश्याम चावला, दर्शन बजाज, वागीश आनंद, श्याम पंजवानी, वीरभान आहूजा आदि की उपस्थिति रही। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार आज से लोगों में जागरूकता लाने के लिए अभियान की शुरुआत की गई।

 

About rishi pandit

Check Also

इंदौर में पहली बार इंटर हॉस्पिटल किडनी स्वैप ट्रांसप्लांट किया गया, दो महिलाओं ने एक दूसरे के पति को किडनियां देकर जान बचाई

इंदौर कई बार परिवार में डोनर नहीं मिलने के कारण सही समय पर किडनी ट्रांसप्लांट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *