Friday , September 20 2024
Breaking News

ग्वालियर JAH ट्रॉमा सेंटर के ICU लगी आग, दम घुटने से एक मरीज की जान चली गई

 ग्वालियर

ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल (JAH) के ट्रॉमा सेंटर के ICU (इंटेंसिव केयर यूनिट) में आग लग गई। स्टाफ ने आग पर काबू पाकर आनन-फानन में यहां भर्ती मरीजों की शिफ्टिंग शुरू की। इसी बीच दम घुटने से एक मरीज की जान चली गई।

हादसा मंगलवार सुबह 7 बजे AC का कम्प्रेसर पाइप फटने से हुआ। उस वक्त ICU में 10 मरीज थे। सात की हालत गंभीर थी।

हादसे में जान गंवाने वाले शिवपुरी के आजाद खान को तीन दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ICU में वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर था। अन्य 9 मरीजों को न्यूरोलॉजी के ICU में शिफ्ट किया गया है।

55 वर्षीय आजाद खान कांग्रेस के जिला महामंत्री थे।

फॉल्स सीलिंग जलने से भरा धुआं

ट्रॉमा सेंटर के ICU में आग लगते ही वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ हरकत में आया। फायर एस्टिंग्विशर (अग्निशमन यंत्र) से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक फॉल्स सीलिंग और एक बेड आग पकड़ चुका था। उसके सुलगने से पूरे ICU में धुआं भर गया।

वहां भर्ती सभी 10 मरीज वेंटिलेटर पर थे। ऐसे में उनको शिफ्ट करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

एक्सीडेंट में घायल हुआ था आजाद

JAH के ट्रॉमा सेंटर में फिलहाल कुल 48 मरीज हैं। हादसे में जान गंवाने वाले आजाद खान को एक्सीडेंट में घायल होने के बाद यहां लाया गया था। उसकी हालत बेहद नाजुक थी। वह तीन दिन से वेंटिलेटर सपोर्ट पर था। यही कारण रहा कि जब शिफ्टिंग के लिए उसका वेंटिलेटर हटाया गया तो उसने दम तोड़ दिया।

चश्मदीद बोला-पहले धुआं निकला, फिर आग लगी

हादसे के चश्मदीद और आजाद खान के बेटे आबिद खान ने दैनिक भास्कर को बताया, 'पहले AC से धुआं निकला और फिर धमाके के साथ आग लग गई। हमने हॉस्पिटल स्टाफ के साथ मिलकर फायर एस्टिंग्विशर (अग्निशमन यंत्र) से आग पर काबू पाया।'

JAH के डीन आरकेएस धाकड़ ने कहा, 'आग पर तत्काल काबू पा लिया गया था। जिस आजाद खान की मौत हुई है, उनकी हालत बहुत नाजुक थी। उन्हें तीन दिन पहले भर्ती कराया गया था।'

हादसे के वक्त ICU में ये मरीज भी भर्ती थे

    राजकुमार सिंह निवासी झांसी, उत्तर प्रदेश
    राहुल कुशवाह निवासी कंपू, ग्वालियर
    प्रीति गौड़ निवासी मालनपुर, भिंड
    रजनी राठौर निवासी अंबाह, मुरैना
    बृजेन्द्र कुमार निवासी झांसी
    शैलेन्द्र चौहान निवासी नयागांव, ग्वालियर

About rishi pandit

Check Also

सिकल सेल पेशेंट सपोर्ट ग्रुप मीटिंग में पहुंचे कलेक्टर एवं जिपं सीईओ, कार्यों का जायजा लेकर अमले को दिए दिशा निर्देश

अनूपपुर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के स्व सहायता भवन में सिकल सेल एनीमिया पेशेंट सपोर्ट ग्रुप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *