Saturday , September 14 2024
Breaking News

Satna: विद्यार्थी बेहतर शिक्षण प्राप्त कर आगे बढ़े तथा प्रदेश और देश का नाम रोशन करें-प्रतिमा बागरी


राज्यमंत्री ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने गुरूवार को विकासखण्ड सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर चौरासी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए कहा कि विद्यालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। साथ ही बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया जाये। निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री ने विद्यार्थियों से चर्चा कर उनके शैक्षणिक स्तर का भी परीक्षण किया। इस दौरान उन्होने विद्यार्थियों से कहा कि किसी भी विषय की पाठ्य पुस्तक को पूरा मन लगाकर पढ़े। कक्षा में शिक्षक जो भी विषय पढ़ायें उसे गंभीरता से चिंतन मनन करे तथा अपने मन में आने वाले प्रश्नों के उत्तर शिक्षक से अवश्य प्राप्त करे। प्रश्न पूछने में किसी प्रकार की झिझक या शर्म नही महसूस करे। प्रश्न पूछने से आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। राज्यमंत्री ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

राज्यमंत्री ने सुनी आमजनों की समस्यायें
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में जिले की आम जनता एवं अन्य गणमान्य नागरिक द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं से रूबरू हुईं। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी द्वारा समस्याओं का निराकरण विभिन्न विभाग से आये अधिकारियों द्वारा कराया गया और जिन समस्याओं का निराकरण शासन स्तर पर किया जाना है उसके लिये प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिये गए।

ग्राम पंचायत तिलौरा में जन समस्या निवारण शिविर संपन्न
मैहर जिले में राजस्व एवं अन्य समस्त विभागों से संबंधित मैदानी स्तर पर लंबित कार्यों, शिकायतों एवं प्रकरणों के निराकरण के लिए गुरुवार को मैहर जिले के ग्राम पंचायत तिलौरा में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं को सुना गया व तत्काल निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इस दौरान एसडीएम मैहर विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री आज सतना आयेंगे
मध्यप्रदेश शासन द्वारा उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार 30 अगस्त को सायं 7.15 बजे पन्ना से सतना के लिए प्रस्थान करेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार शिक्षा मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार रात्रि 8.15 बजे सर्किट हाउस सतना पहुंचेंगे। शिक्षा मंत्री श्री परमार इसी रात्रि 8.55 बजे रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

ग्राम गिरारी स्थित गौंड राजा गजासिंह द्वारा निर्मित मंदिर का सहायक कलेक्टर ने लिया जायजा

अनूपपुर कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के निर्देश पर सहायक कलेक्टर एवं जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *