Sunday , September 22 2024
Breaking News

सचिन वाजे पर सियासी सरगर्मी तेज : दिल्ली में शरद पवार से मिले महाराष्ट्र के गृहमंत्री, खतरे में अनिल देशमुख की कुर्सी

Political agitation intensifieson sachin waje:digi desk/BHN/ उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिली विस्फोटक भरी गाड़ी के बाद बर्खास्त मुंबई पुलिस के सहायक सब इंस्पेक्टर सचिन वाजे पर महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. आलम यह कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अनिल देशमुख ने शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की. खबर यह भी है कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने शरद पवार को सचिन वाजे से संबंधित मामले का पूरा अपडेट दिया है. इस मुलाकात में पुलिस विभाग में किए गए परिवर्तन पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है.

अंबानी मामले में अनिल देशमुख से नाराज हैं शरद पवार

सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, मुकेश अंबानी के घर के बार विस्फोटक मामले को देशमुख ने जिस तरीके से संभाला है, उससे शरद पवार काफी नाराज हैं. ऐसे में अनिल देशमुख को गृह मंत्री के पद से हटाया जा सकता है. शरद पवार से मुलाकात के बाद अनिल देशमुख ने कहा कि अंबानी विस्फोटक मामले की जांच एनआईए और एटीएस कर रही है. राज्य सरकार जांच में पूरा सहयोग करेगी. इस मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी.’ जब देशमुख से अंबानी मामले में शरद पवार की नाराजगी के बारे में पूछा तो वो बात को टाल गए.

जांच में सहयोग कर रही है सरकार

देशमुख ने कहा कि शरद पवार के साथ कई मामलों पर बात हुई है. उन्होंने कहा कि एंटीलिया मामले में सरकार वाजे मामले की जांच में एनएआई को पूरा सहयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि हिरेन मनसुख हत्या मामले की जांच जारी है. सरकार एनआईए की जांच में पूरी मदद कर रही है.

काफी दबाव में हैं अनिल देशमुख

सूत्रों से जानकारी के अनुसार, एनसीपी नेता अनिल देशमुख पर काफी दबाव है. शिवसेना मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह को हटाने के साथ ही गृह मंत्री को हटाने की भी मांग कर रही है, ताकि अंबानी विस्फोटक मामले के लिए केवल शिवसेना को ही जिम्मेदार न समझा जाए. उधर, सचिन वाजे को राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनएआई ने हिरासत में ले रखा है और अब महाराष्ट्र पुलिस की एटीएस भी मनसुख केस में वाजे की कस्टडी की मांग के लिए ठाणे कोर्ट पहुंची है. मनसुख केस में एटीएस अब तक मुंबई पुलिस के करीब 25 अधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है.

वाजे पर हो रहे एक के बाद कई खुलासे

बर्खास्त पुलिस अफसर सचिन वाजे पर एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाजे 4 मार्च तक मनसुख हिरेन के संपर्क में था, यानी मनसुख के गायब होने से पहले तक सचिन वाजे उससे बात कर रहा था. यह खुलासा मनसुख और वाजे के सीडीआर से हुआ है. जांच एजेंसियां पता लगाने की कोशिश में है कि वाजे और मनसुख के बीच में क्या बात हो रही थी.

परमबीर सिंह पर भी एनआईए के निशाने पर

एंटीलिया विस्फोटक मामले में सचिन वाजे के बाद एनआई अब मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख परमबीर सिंह पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. एनआईए के सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी जल्द ही परमबीर सिंह से पूछताछ कर सकती है. इसके अलावा, मुंबई पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों से से भी पूछताछ की जा सकती है. गिरफ्तारी के बाद सचिन वाजे 25 मार्च तक एनआईए की कस्टडी में है और परमबीर सिंह पर वाजे को संरक्षण देने का आरोप लग रहा था.

About rishi pandit

Check Also

अमेरिका दौरे से ठीक पहले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी धमकी

नई दिल्ली खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *