Sunday , September 22 2024
Breaking News

SSC Exam Calendar: एसएससी ने बदले इन एग्जाम की डेट

SSC Exam:digi desk/BHN/ कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के मद्देनजर एक बड़ा फैसला लिया है। एसएससी (SCC) ने परीक्षाओं के कैलेंडर में बदलाव कर दिया। विभाग ने संशोधन कर एग्जाम के नया डेट शीट भी जारी किया है। जिसके मुताबिक जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट्स) एग्जामिनेशन 2020 का पेपर 1 22 मार्च से 24 मार्च 2021 के बीच होगा।

पहले यह परीक्षा 22 से 25 मार्च 2021 के बीच होने वाली थी। वहीं दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर 2019 के पेपर-II 26 मार्च 2021 को होने वाला था। जिसका आयोजन अब 8 मई 2021 को होगा। जबकि स्टेगोग्राफर ग्रेड सी और डी 2020 की परीक्षा 29 मार्च से 31 मार्च 2021 के बीच होनी थी। लेकिन एसएससी ने कैलेंडर में कहा कि नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। ऐसे में यह परीक्षा फिलहाल स्थगित हो गई है।

वहीं कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जाम 2020 के टीयर-1 की परीक्षा 12 अप्रैल 27 अप्रैल 2021 के बीच होगी। लेकिन कर्मचारी चयन आयोग ने संशोध कर इसे चरणों में कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने पश्चिम बंगाल में परीक्षा सेंटर को चुना है, उनकी परीक्षा 21 और 22 मई 2021 को होगी। SSC ने आगे बताया है कि 21 मार्च को होने वाले जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्टेक्ट्स) एग्जामिनेशन पेपर-2 2019 परीक्षा के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया है।
 कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) पद पर भर्तियां करने जा रहे हैं। जिसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 मार्च 2021 है। एग्जाम टीयर-I का आयोजन 1 से 20 जुलाई 2021 के बीच होगा। वहीं परीक्षा टीयर-II 21 नवंबर 2021 को होगी।

About rishi pandit

Check Also

किल्लैाद के मप्र ग्रामीण बैंक का मामला, कैशियर के पास रखे 23 हजार रुपये चुराकर आउटसोर्स कर्मचारी फरार, केस दर्ज

खंडवा बैंक में आउटसोर्स कर्मचारी द्वारा काउंटर से रुपये चोरी करने का मामला सामने आया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *