Wednesday , January 15 2025
Breaking News

पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के जन्मदिन दिवस पर सुशील ने मजदूरों को खिलाया लड्डू

रायपुर.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने गांधी मैदान के चावड़ी में मजदूरों को लड्डू खिलाकर उनका मुंह मीठा किए एवं बरसात से बचने के लिए उन्हें उपहार के रुप में छाता भेंट किया। इस दौरान मजदूरों ने भूपेश बघेल को दीघार्यु रहने का आशीर्वाद देकर सुशील के जरिए जन्मदिन की बधाई दी।

इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा के भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों, युवाओं, मजदूरों के हित में जो योजनाएं बनाए थे वह इस प्रदेश के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ था। आज उनकी बनाई हुई योजनाओं को वर्तमान भाजपा सरकार के द्वारा बदला जा रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। निश्चित ही आने वाले समय में भूपेश बघेल के नेतृत्व में फिर से सरकार बनायेंगे, और मजदूर हित में जो कार्य अपूर्ण रह गए थे, उसे पूरा करेंगे। इस अवसर पर शिव सिंह ठाकुर, गिरीश दुबे, सचिन शर्मा, नवीन चंद्राकर, प्रशांत ठेंगड़ी, लक्कू राजपूत, डॉ हर्षद रणसिंह, दिनेश ठाकुर, हसन, अस्सु, कमलेश नाथवानी, धनसिंह, नीलम नीलकंठ जगत, संगीता दुबे, गंगा निषाद सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

About rishi pandit

Check Also

छत्तीसगढ़-कोरबा में ग्रामीण की मिली रक्तरंजित लाश, सिर पर चोट के निशान की पुलिस कर रही जांच

कोरबा। कोरबा के पसान थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रानीमार गांव मदन सिंह के घर पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *