
सिंगरौली, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सिंगरौली के नार्दन कोलफील्डस लिमिटेड (एनसीएल) के ठिकानों पर सीबीआई के छापे से हड़कंप मच गया। जबलपुर की सीबीआई टीम ने एनसीएल के तीन लोगों को टारगेट में लिया। मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान सीबीआई टीम को डेढ़ करोड़ नकद समेत चार करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति का पता चला है।
सीबीआई की टीम ने एनसीएल के अधिकारियों और सप्लायर के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। जबलपुर से आई विशेष टीम यहां पर आर्थिक गड़बडिय़ों की जांच कर रही है।
-सबसे पहले सीएमडी के पीए के घर पहुंची
छापा मारने सिंगरौली पहुंची सीबीआई टीम ने सबसे पहले एनसीएल के सीएमडी बी. साईराम के पीए सूबेदार ओझा के आवास दबिश दी और यहां उसने पूछताछ का सिलसिला शुरू किया व दस्तावेजों की जांच की। इसी दौरान सीबीआई टीम के कुछ सदस्य एनसीएल के सुरक्षा विभाग में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी बी.के सिंह के यहां भी पहुंचकर जांच में जुट गए।
- सप्लायर रवि सिंह के घर पर भी छापा
एनसीएल के इन दोनों बड़े अधिकारियों के यहां दबिश के साथ ही सीबीआई की टीम ने एनसीएल के एक बड़े सप्लायर रवि सिंह के जयंत स्थित घर पर भी धावा बोला। अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक रवि सिंह को सीबीआई टीम ने रवि को हिरासत में ले लिया है। छापा मारने वाली टीम ने इसकी पुष्टि नहीं की है। बताया जाता है कि रवि सिंह से कुछ देर की पूछताछ के बाद ही सीबीआई की टीम ने उन्हें सिंगरौली कोतवाली के सुपुर्द कर दिया।
-अब तक डेढ़ करोड़ कैश मिला
जानकारी के मुताबिक रवि सिंह के यहां से सीबीआई को डेढ़ करोड़ रुपए नकद मिले हैं जबकि कार्रवाई के अनुसार अभी तक 4 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति की जानकारी भी सीबीआई टीम को मिली है।
-सप्लायर पहुंचा अस्पताल
इसी बीच रवि सिंह ने खुद के अस्वस्थ होने की बात कही, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया। इस संबंध में सीबीआई टीम के सदस्यों ने कुछ नहीं बताया है कि वहां जांच किस बात की चल रही है। सप्लायर रवि सिंह के बारे में कहा जाता है कि वो एनसीएल का सबसे बड़ा सप्लायर है। वो कंपनी को विभिन्न प्रकार की महंगी मशीनें और उनके पार्ट उपलब्ध कराता है तथा क्षेत्र के बड़े रसूखदारों में शुमार है।
-तीन टीमों में 22 सदस्य
सिंगरौली एनसीएल में छापेमारी करने पहुंची सीबीआई की टीम में करीब 22 सदस्य हैं। जांच एजेंसी की तीन टीमें मिलकर एक साथ एनसीएल के प्रमुख अधिकारियों के घर और दफ्तरों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। एनसीएल के जिन अधिकारियों के यहां छापा मारा गया है उनके यहां से टीम ने क्या बरामद किया है फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है।