Coronavirus strain:digi desk/BHN/ नए कोरोना वायरस के स्त्रोत की खोज के क्रम में विज्ञानियों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने दक्षिण-पश्चिम चीन में चमगादड़ों में 24 कोरोना वायरस (बैट वायरस) की खोज की है, जिनमें से चार कोरोना महामारी (कोविड-19) के कारण बने स्ट्रेन से जुड़े हैं। खास बात यह है कि ये महज चार किलोमीटर के दायरे में पाए गए हैं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने पिछले सप्ताह प्रकाशित एक रिपोर्ट के हवाले से खबर दी है कि एक वायरस का जीन आज तक चिह्नित सार्स-कोव-2 के बहुत ही करीब है, लेकिन ऐसा कोई वायरस नहीं पाया गया, जो कोरोना महामारी के लिए जिम्मेदार वायरस का सीधे तौर पर ‘पूर्वज’ हो। कोविड-19 के फैलने के बाद से ही चीन की दुनियाभर में किरकिरी हो रही है।
माना जाता रहा है कि कोरोना महामारी के वायरस के स्त्रोत चमगादड़ ही हैं। चीन ने देशभर में बैट वायरस के अध्ययन के लिए कई शोध टीमों को फंड दिया है। इन्हीं में से शानडोंग फर्स्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शी वेईफोंग के नेतृत्व वाली टीम ने यह नई खोज की है। टीम ने आरपीवाइएन06 नामक एक ऐसे वायरस की खोज की है, जो सार्स-कोव-2 से 94.5 फीसद मैच करता है।