Friday , July 5 2024
Breaking News

बड़ी लापरवाही : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के हेलीकॉप्टर के ऊपर आ गया  ड्रोन

गुना । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में गंभीर चूक सामने आई है। 14 सितंबर को वे मुंगावली (अशोकनगर) की सभा में हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे। सभा के बाद जब जाने लगे तो हेलीकॉप्टर के ऊपर अचानक एक ड्रोन आ गया था। वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों की नजर भी उस पर नहीं पड़ी। पायलट ने इसकी सूचना दी और कहा था, ‘यह ड्रोन हेलीकॉप्टर की पंखुड़ियों में उलझ सकता है’, तब अधिकारियों ने इसे नीचे उतरवाया। मामले में ग्वालियर जोन आइजी अविनाश शर्मा ने विभागीय स्तर पर संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। हालांकि आइजी से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि यह कोई सुरक्षा में चूक नहीं है।

मुख्यमंत्री चौहान का 11 सितंबर को शिवपुरी जिले के करैरा व पोहरी व 14 सितंबर को अशोकनगर जिले के मुंगावली में कार्यक्रम था। इन दोनों कार्यक्रमों में हुई गलतियों को लेकर आइजी शर्मा ने शिवपुरी व अशोकनगर के पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखा है। इसमें बताया है कि मुंगावली में जब हेलीकॉप्टर में वीआइपी बैठने वाले थे या बैठ गए थे, तब पायलट ने ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना दी और कहा कि यह हेलीकॉप्टर के पंखों में उलझ सकता है। भविष्य में इस तरह की गलती नहीं होनी चाहिए। करैरा में हेलीपैड पर बहुत सारे लोग घुस आए थे। आइजी के पत्र में उल्लेख है कि मुख्यमंत्री के काफिले के साथ जो 15 पुलिसकर्मी सादी वेशभूषा में लगाए थे, वे सभी अलग-अलग तरह के कपड़े पहने थे। कुछ तो जींस भी पहने थे, इसलिए समझ नहीं आ रहा था कि ये पुलिसकर्मी हैं या जनता के लोग। ये सफारी सूट में होते तो इन्हें आसानी से पहचाना जा सकता था।

 दीवार फांदकर पहुंचे लोग

पोहरी में कई लोग दीवार फांदकर हेलीपैड पर पहुंच गए थे। मुंगावली में मंच पर लोक निर्माण विभाग ने 35 लोगों के बैठने की क्षमता बताई थी, जबकि यहां बैठने वालों की सूची में 40 लोगों के नाम थे। अशोकनगर एएसपी हेमलता कुरील भी इस संबंध में आइजी को कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाईं।

About rishi pandit

Check Also

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिया राहुल गांधी को करारा जवाब, बोले “उनका बयान किसी पाप से कम नहीं”

गुना ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव जीतने और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद अपने क्षेत्र के लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *