Thursday , November 21 2024
Breaking News

Satna: जिले के विकास के लिए समर्पित भावना से कार्य करें-श्रीमती राधा सिंह

प्रभारी मंत्री ने ली जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश शासन की पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और मैहर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह न कहा कि नव गठित जिला होने के फलस्वरूप मैहर जिले में विकास की अनंत संभावनायें है। सभी जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि और शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी जिले के विकास के लिए समर्पित भावना से कार्य करें। प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंह बुधवार को अपने पहले प्रवास के दौरान सर्किट हाउस मैहर में जिला स्तरीय विभागो की परिचयात्मक बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने जिले की आधारभूत जानकारी, योजनाओं कार्यक्रमों की प्रगति एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली। इस मौके पर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, कलेक्टर रानी बाटड, पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह, आरटीओ संजय श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी, जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने मैहर जिले में प्रशासनिक व्यवस्था, विभागीय आधारभूत संरचनायें और शासकीय विभागों के योजनाओं के लक्ष्य और पूर्ति की जानकारी लेकर समीक्षा की। जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि सतना बाणसागर सामूहिक ग्राम नल जल योजना हर घर में नल का जल पहुंचाने के अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है। रामनगर में स्थित इस योजना से मैहर और सतना जिले के प्रत्येक घर में नल का जल पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि योजना के कार्यों में तेजी लाये और मार्च 2025 तक पूर्ण करने का प्रयास करें। शिक्षा विभाग के कार्यां की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सीएम राइज विद्यालय खोलने के लिए दूरी के हिसाब से प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। रामनगर, मैहर और अमरपाटन में बन रहे सीएम राइज विद्यालय के भवन का कार्य गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए। कलेक्टर रानी बाटड ने बताया कि एक पेड मां के नाम और वृक्षारोपण के तहत मैहर जिले में पांच लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिनमें वन विभाग द्वारा 2 लाख 30 हजार 500 पौधे रोपित करने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। ग्रामीण विकास के लक्ष्य के मुताबिक अब तक डेढ लाख पौधे लगाये गये है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि पेड लगाना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उनकी सुरक्षा करना भी जरूरी है। पौधे बचे रहे इसके लिए क्लोज कैंपस में ही पौधे लगाये जाये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने दूशित जल सेवन से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए किये गये प्रबंध की जानकारी ली। कृशि विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि मोटे अनाजों को प्राथमिकता दी जाये। तथा खरीफ के मौसम में किसानों को उर्वरक की पर्याप्त आपूर्ति होनी चाहिए। विद्युत वितरण कंपनी की समीक्षा में बताया गया कि जिले में मैहर और अमरपाटन दो संभाग में कुल 11 वितरण केन्द्र है। जिनमें 37 सब स्टेशन कार्यरत है। जिले में 1 लाख 87 हजार उपभोक्ता है और किसानों के 46 हजार पंप ऊर्जीकृत है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि खराब और जले ट्रांसफर तुरंत बदले जाये तथा जिले में जहां भी ट्रासफार्मर और सब स्टेशनों की आवश्यकता हो। वहां के लिए प्रस्ताव भेजे जाये। राजस्व महाअभियान की समीक्षा में बताया गया कि मैहर जिले का स्थान संभाग में प्रथम और प्रदेश में 19वां स्थान है। नामांतरण और बंटवारे के पुराने प्रकरण निराकृत कर दिये गये है। प्रभारी मंत्री ने पुलिस, आरईएस, पशु चिकित्सा, महिला बाल विकास, विपणन, परिवहन आदि विभागों की भी जानकारी लेकर समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के भवन विहीन 509 आंगनवाडी केन्द्रों के भवन के लिए क्रमशः प्रस्ताव बनाकर भेजे जायें। उन्होंने कहा कि नवगठित जिले में जो भी विकास के प्रस्ताव हो उन्हें नये जिले में चुनौती के रूप में ध्यान रखते हुए बनाकर भेजे जाये। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बारिश के मौसम में आपदा प्रबंधन और राहत पुनर्वास के संबंध में भी अलर्ट रहे।

प्रभारी मंत्री ने किये मां शारदा देवी के दर्शन

मध्यप्रदेश शासन की पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और मैहर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने बुधवार को अपने मैहर जिले के पहले प्रवास के दौरान मां शारदा देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। राज्यमंत्री ने मां शारदा की सांध्य आरती में शामिल होकर प्रदेश वासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इस मौके पर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, कलेक्टर रानी बाटड, पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल, एसडीएम विकास सिंह, संतोष सोनी उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *