Wednesday , January 15 2025
Breaking News

राजस्थान-अजमेर में मंत्री सुरेश सिंह रावत ने ली बैठक, ‘हर घर तिरंगा’ फहराने का कार्यकर्ताओं को दिया संदेश

नागौर.

नागौर जिले के खींवसर उपखंड के पांचोड़ी गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई। यहां एक बेरहम और क्रूर पति अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर घसीटकर ले गया। इस घटना को जिसने भी देख दंग रह गया। व्यक्ति की इस घिनौरी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो जैसे ही चर्चा में अया तो मामले की सूचना पुलिस तक भी पहुंची।

जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोकस ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने घटना के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पीछे जो बात निकलकर सामने आई है, उसमें बताया गया कि महिला अपनी बहन से मिलने के लिए जैसलमेर जा रही थी, लेकिन उसके पति ने उसे जाने से मना किया था। महिला नहीं मानी तो गुस्से में आकर व्यक्ति ने उसे मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर घसीटा। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले की जांच जारी है, और जल्द ही इस संबंध में आगे की जानकारी दी जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

अयोध्या : मिल्कीपुर सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी का ऐलान, कौन हैं चंद्रभान पासवान

अयोध्या बीजेपी ने मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए चंद्रभान पासवान को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *