Tuesday , April 22 2025
Breaking News

Satna: सामाजिक सरोकार से जुड़ा सर्वोत्तम पाठ्यक्रम है सी.एम.सी.एल.डी.पी.-राज्यमंत्री


जन अभियान परिषद के मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व पाठ्यक्रम का हुआ शुभारंभ


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सामाजिक विकास में शासन के साथ जब समुदाय की शक्ति मिलती है तो विकास के सोपान शीघ्रता से प्राप्त किये जा सकते हैं। वर्तमान युवा कल का भविष्य है जिसकी ताकत से ग्रामों की तकदीर और तस्वीर दोनों बदले जा सकते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन पर मध्यप्रदेश के 313 विकासखण्डों में संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम एक सशक्त प्रतिमान है जिससे जुड़कर ग्रामीण युवा प्रशिक्षित होकर अपने संकल्पों से ग्रामीण विकास के दूत बनकर शासन की योजनायें जमीनी स्तर तक प्रसारित करनें के वाहक बने हुये है। इस आशय की बात म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखण्ड सोहावल द्वारा शासकीय व्यंकट क्रमांक-1 सतना के सभागार में आयोजित एम.एस.डब्ल्यू और बी.एस.डब्ल्यू पाठ्यक्रम के शुभारंभ अवसर मुख्य अतिथि के रूप में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कहीं। कार्यक्रम में जन सम्पर्क अधिकारी राजेश सिंह, व्यंकट क्रमांक-1 विद्यालय के प्राचार्य सुशील श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. राजेश तिवारी ने की। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण से किया गया।
राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने अपने उद्बोधन के माध्यम से युवा नेतृत्व संवाद के तहत सभी छात्रों से कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित यह पाठ्यक्रम कोई साधारण पाठ्यक्रम नहीं है। इस पाठ्यक्रम से साधारण सा व्यक्तित्व भी नेतृत्व क्षमता बढ़ाकर विशिष्ट बन सकता है। स्वयं का उदाहरण देते हुये उन्होने बताया कि मैं भी एम.एस.डब्ल्यू की विद्यार्थी रही हूं और आज आपके सामने जीवंत प्रमाण के रूप में उपस्थित हूं कि और यह बताना चाहूंगी कि यह पढ़ाई कैसे एक साधारण से कार्यकर्ता को राज्यमंत्री तक का सफर करा देता हूं। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. तिवारी ने कहा कि सामुदायिक नेतृत्व का यह पाठ्यक्रम हमें अपनें जीवन कौशल को बढ़ानें का अवसर देता है। यह पाठ्यक्रम कम फीस में उपलब्ध होनें के कारण इसमें ग्रामीण एवं वंचित वर्ग के युवा आसानी से जुड़कर अपनें शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ा पा रहे हैं। उन्होनें बताया कि जन अभियान परिषद इस पाठ्यक्रम के माध्यम से आज पूरे प्रदेश में एक लाख से अधिक युवाओं के साथ कार्य कर रहा है। विभिन्न प्रशिक्षणों के माध्यम से उनकी क्षमता वृद्धि करते हुये उनके गांवों में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में स्थापित कर शासन एवं समाज के बीच की कड़ी के रूप में सक्रिय कार्य कर रहा है। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन प्राचार्य सुशील श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
एक पेड़ मॉ के नाम अभियान में लगाये पौधे दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


कार्यक्रम उपरान्त सभी सामुदायिक नेतृत्व कार्य कर्ताओं के साथ राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी द्वारा पौधा रोपण किया गया। उन्होंने सभी युवाओं से आह्वान करते हुये कहा कि हमे जीवन में पौधे अवश्य लगाना चाहिये। क्योंकि ये ही वो संसाधन है जो हमारे न रहने पर भी हमें जीवंत रखते हुये अमरता दिलाते है। हमारे इस पुण्य कार्य से प्रकृति हरी-भरी होती है वहीं हमारा पर्यावरण स्वच्छ और निर्मल रहता है।
हर घर तिरंगा अभियान में युवाओं के साथ ध्वज लेकर की सहभागिता का दिया राष्ट्र भक्ति का संदेश
आयोजित कार्यक्रम उपरान्त आयोजित तिरंगा रैली में बड़े उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुये राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी द्वारा रैली का नेतृत्व किया गया। रैली के शुभारंभ से पूर्व राज्यमंत्री ने अपने हाथ में ध्वज लेकर सामूहिक राष्ट्रगान के माध्यम से उपस्थित जनसमूह के साथ भारत माता की वंदना की गयी। जन अभियान परिषद के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्रों के साथ मिलकर रैली के माध्यम से जन जागरूकता और राष्ट्रभक्ति के लिये आमजन को प्रेरित करने के लिये पैदल रैली में भाग लेते हुये सभी युवाओं का उत्सावर्धन किया गया। इस अवसर पर परामर्श दाता राजनारायण सेन, अर्चना मिश्रा, अल्का द्विवेदी, श्रद्धा दुबे, संजय नामदेव सहित नवांकुर समिति के पदाधिकारी आर.एन.त्रिपाठी, प्रेमशंकर भानेश, माधुरीलता सिंह, अनिल त्रिपाठी, अनुराग दीक्षित, आकाश तिवारी सहित सभी छात्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

मध्य प्रदेश को मिलेगी 2 नए IT Parks की सौगात, 250 करोड़ लागत, हजारों को रोजगार

इंदौर इंदौर की पहचान अब सिर्फ साफ-सफाई और व्यापार तक सीमित नहीं रही। अब शहर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *