Friday , November 22 2024
Breaking News

Satna: हर घर नल की टोटी से जल पहुंचने का सपना हुआ साकार-प्रतिमा बागरी


राज्यमंत्री ने किया 5 ग्राम पंचायतों की एकल नल जल योजना का लोकार्पण


सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी सोच से शहरी क्षेत्रों की तरह अब ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रत्येक घर में नल की टोटी से शुद्ध पेयजल उपलब्ध होने का सपना साकार हो रहा है। अधिकांशतया साफ स्वच्छ पेयजल का उपयोग नहीं करने से अधिकतर बीमारियां होती है। जल जीवन मिशन के माध्यम से प्रत्येक घर में नल से स्वच्छ जल उपलब्ध होने से बीमारियों का खतरा कम होगा। इस आशय की बात प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने रविवार को रैगांव विधानसभा की 5 ग्राम पंचायतों में एकल नल जल योजना के लोकार्पण कार्यक्रम में कही। कार्यक्रमों की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने की। इस मौके पर एसडीओ पीएचई आरके त्रिपाठी, अवधेश प्रताप सिंह, प्रणवीर सिंह हीरा, सरपंच संध्या बागरी, विजय सिंह सहित आस-पास की ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने रैगांव क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत इटमा में 93 लाख रूपये, ग्राम पंचायत धौरहरा में 95 लाख रूपये, पैकोरी ग्राम पंचायत में 84 लाख रूपये, खडौरा में 43 लाख रूपये और ग्राम पंचायत नचनौरा में 37 लाख रूपये लागत से नवनिर्मित जल जीवन मिशन की एकल पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया। इन पेयजल योजनाओं में इटमा, धौरहरा और पैकोरी में 12 मीटर ऊंचाई की 100 किलो लीटर क्षमता की उच्च स्तरीय टंकी तथा 20 किलो लीटर क्षमता के सम्पवेल भी बनाये गये है। राज्यमंत्री ने ग्राम पंचायत कार्यालयों में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में शिला पट्टिका अनावरण कर पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने एक पेड मां के नाम अभियान के तहत ग्राम पंचायत परिसर में पौधे भी रोपे।
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार किसानों, युवाओं, गरीब परिवारों एवं महिलाओं के सशक्तीकरण आत्मनिर्भरता के लिए अनेक योजनायें संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि देश को हर घर में नल से जल पहुंचाने की चिंता प्रधानमंत्री जी ने की और जल जीवन मिशन लागू किया। देश के घर-घर में नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचने का सपना अब साकार हुआ है। राज्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में बरगी का जल सिंचाई के लिए शीघ्र और अवश्य आयेगा। राज्य स्तर पर निरंतर मानीटरिंग और समीक्षा कर बरगी नहर को जिले में लाने के प्रयास तेज किये गये है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढाकर खेती को लाभ का धंधा बनाया जायेगा। वर्तमान परिवेश और पौष्टिकता के लिए मोटे अनाज को फिर से प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान मोटे अनाज की खेती जरूर करें और अपने खेतों तथा भोजन की थाली में मोटे अनाज को अवश्य स्थान दें।
राज्यमंत्री ने कहा कि बहनें रक्षाबंधन त्यौहार के साथ स्वतंत्रता का राष्ट्रीय त्यौहार भी उत्साहपूर्वक धूमधाम से मनाये। हर घर में तिरंगा फहराये और पर्यावरण के लिए एक पेड जरूर लगायें। राज्यमंत्री ने संबंधित सरपंच गणों को स्वच्छ पेयजल की जांच हेतु विभागीय किट भी प्रदान की। सतीश शर्मा ने कहा कि साफ पानी नहीं पीने से कई प्रकार की बीमारियां पनपती है। केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से हर घर में नल की टोटी से शुद्धजल पहुंचाने का कार्य हुआ है। उन्होंने ग्रामीणजनों से कहा कि अब पेयजल योजना को सुरक्षित रखने और लगातार संचालित रखने की जिम्मेदारी सम्पूर्ण ग्रामवासियों की है।

राज्यमंत्री के मार्ग दर्शन में जन अभियान परिषद द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली
भारत देश के सम्मान का प्रतीक तिरंगा झण्डा के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने हेतु शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्र-1 में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा रविवार को आयोजित कार्यक्रम के उपरांत राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत तिरंगा रैली निकाली गई। जन अभियान परिषद के तत्वावधान में आयोजित रैली में शामिल लोगों के हाथ में झण्डा तथा भारत माता की जय, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झण्डा ऊंचा रहे हमारा, इसकी शान न जाने पाये, चाहे जान भले ही जावे गीत रैली के सहभागियों द्वारा गाये जा रहे थे। रैली का नेतृत्व जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. राजेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य शासकीय व्यंकट क्रमांक-1 सुशील श्रीवास्तव, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, एमएसडब्ल्यू, बीएस डब्ल्यू के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। प्राचार्य सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि 15 अगस्त को विद्यालय प्रांगण में पीछे की तरफ एक हजार पौधों का रोपण किया जायेगा। जिसके लिए गड्ढों की तैयारी कर ली गई है।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्व-सहायता समूह द्वारा निकाली गई रैली
हर घर तिरंगा अभियान जिले भर में 9 अगस्त से प्रारंभ होकर 15 अगस्त तक चलेगा। हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत रविवार को विकासखंड सोहावल अंतर्गत ग्राम करही कोठार में स्व-सहायता समूह द्वारा रैली निकाली गई। तिरंगा रैली के माध्यम से लोगों को 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने का संदेश दिया गया।

मैहर जिले में आज निकाली जायेगी तिरंगा रैली यात्रा

शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के प्रत्येक नगरीय एवं ग्रामीण अंचलों में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। मैहर जिले में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन सोमवार को अग्रसेन चौक से घंटाघर तथा कटरा बाजार से होते हुए स्टेट बैंक चौराहे में समापन किया जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

MP: नरसिंहगढ़ में मिला नोटों की कतरन से भरा थैला, पुलिस भी देखकर हुई हैरान

राजगढ़। राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ नगर में बुधवार को नोटों की कतरन से भरा एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *